YouTuber मनोज दे और ज्योति श्री ने भाग कर रचाई शादी, वीडियो हुआ वायरल
यूट्यूबर मनोज और ज्योति श्री महतो ने भाग कर शादी रचाई यह खबर आग की तरह फैल गई और इस खबर के फैलने का मुख्य कारण यही रहा कि मनोज दे ने खुद अपने यूट्यूब चैनल से इस बात का खुलासा किया और उन्होंने शादी का वीडियो भी अपलोड कर दिया ।
पूरी खबर को समझने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें !
![]() |
Credit – Manoj, Jyoti |
इसे पढ़ें – पाकिस्तान की वायरल खबर- नौकर से पटी मालकिन, मालकिन 22 की नौकर 55 का
नमस्कार दोस्तों ! अगर आज के जमाने में आप सोशल मीडिया यूज करते हैं तो यूट्यूब पर मनोज दे को आप जानते होंगे , और उन्हीं के पड़ोस में रहने वाली ज्योति श्री महतो को भी मनोज दे के साथ देखा होगा ज्योति भी एक यूट्यूबर हैं ज्योति अपनी डेली लाइफ़स्टाइल ब्लॉग अपलोड करती है
मनोज दे अपने प्यार को लेकर किया खुलासा !
मनोज ने इस बात का भी खुलासा किया की वह दोनों एक दूसरे के साथ काफी दिनों से रिलेशनशिप में थे और यह बात अपने घर पर भी बताई थी लेकिन घरवालों को यह बात रास नहीं आई घरवाले बिल्कुल भी अंतरजातीय विवाह करवाना नहीं चाहते थे खासकर मनोज के मम्मी पापा , शादी की बात ऐसे तैसे निकलती रही, मनोज और ज्योति के घरवाले एक दूसरे के प्रति और सख्त होने लगे
Video credit – Manoj dey
ज्योति के मम्मी पापा ज्योति पर पाबंदी लगाने लगे थे कहीं बाहर आने जाने पर वही मनोज के पापा भी और मम्मी मनोज पर भी पाबंदी लगा रहे थे कि वह ज्योति के साथ कहीं बाहर ना जाए और ना ही ज्योति को साथ में लेकर जाएं
मनोज दे ने भाग कर शादी करने का फैसला किया
वैसे मनोज दे अपनी मम्मी पापा की इज्जत करते हैं ऐसा उन्होंने कहा लेकिन उन्हें अपनी पसंद का हमसफर चुनना था जैसा कि उन्होंने बड़े-बड़े मोटिवेशनल स्पीकर से सुना है और मनोज दे अभी 26 साल के हो चुके थे घरवाले बार-बार शादी को लेकर भी कह रहे थे तो मनोज हर बात पर यही बात कहते थे कि जिससे मैं पसंद करता हूं उससे मेरी शादी करवा दो लेकिन घर वाले इस बात को लेकर तैयार नहीं थी लास्ट में मनोज और ज्योति ने यह प्लान बनाया कि चलो घर से बाहर शादी कर लेते हैं
शादी के बाद फैमिली वालों का रिएक्शन
मनोज दे का कहना है कि घर से बाहर आकर शादी करने के बाद घरवालों में से मम्मी पापा ही नाराज हैं और सब मान गए और वह समय के साथ मम्मी पापा को भी मना लेंगे वही ज्योति के घरवालों को मनोज दे और ज्योति ने मना लिया ज्योति के पापा ने कहा बिटिया हमने तुम्हें बड़े प्यार से पाला है अगर तुम्हारी खुशी है मनोज से शादी करने में तो कर लो तुम अभी अपनी जिंदगी के उस मुकाम पर हो जहां पर अपनी जिंदगी को लेकर खुद फैसले कर सकती हो
प्रशंसकों का रिएक्शन
वैसे तो बहुत सारे मनोज दे के फैंस हैं और जलने वाले भी और मनोज दे के ज्यादातर फैंस यही चाहते थे कि मनोज की शादी ज्योति से हो और ज्योति को भाभी कहकर भी बुलाते थे उनके वीडियो के कमेंट बॉक्स में,
वैसे आप मनोज दे और ज्योति श्री की शादी को लेकर क्या कहना चाहेंगे हमारी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें
इसे भी पढ़ें,