Viral boy Amarjeet jaikar ; अपनी जादुई आवाज से सबको दीवाना बना दिया, वायरल बिहारी लड़का
![]() |
Viral boy Amarjit jaikar |
दोस्तों नमस्कार ! आज की पोस्ट में आपको बताएंगे एक ऐसे लड़के के बारे में जो कि एक बिहारी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है इसकी आवाज मुंबई के बॉलीवुड गलियों तक पहुंच चुकी है वह ऐसी सिंगिंग करता है ऐसे गाना गाता है कि लोग उसकी आवाज के कायल हो रहे हैं दरअसल इस लड़के का नाम है अमरजीत जैकर जो कि बिहार का रहने वाला है
अमरजीत जैकर कौन है | who is Amarjeet jaikar
इस वायरल लड़के का नाम अमरजीत है जो समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है अमरजीत बहुत ही मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं अमरजीत के पिता एक नाई की दुकान चलाते हैं समस्तीपुर में और अमरजीत के तरक्की की दुआ भी करते हैं वही अमरजीत को शौक है गाना गाने का अमरजीत अपने सोशल मीडिया से ही गाना गाते हुए अपनी वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और अपने सोशल मीडिया पर उसे डालते हैं
अमरजीत वायरल कैसे हुए | Amarjeet jaikar kaise hue viral
दरअसल अमरजीत सोशल मीडिया का प्रयोग करते थे और फेसबुक पर इनकी एक लड़की से दोस्ती हुई और उसने इन के टैलेंट को पहचानना उस लड़की को लगा कि अमरजीत को गायकी का शौक है और गाना भी अच्छा गा लेते हैं मर्जी तो उस लड़की ने अमरजीत को सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की सलाह दी और खुद का वीडियो बनाकर पोस्ट करने को कहा शुरुआत में अमरजीत को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन उस लड़की के मोटिवेशन ने अमरजीत को एक हौसला दिया एक उम्मीद थी और अमरजीत ने वैसा ही करना शुरू किया अमरजीत छोटे-छोटे बच्चों के साथ गाना गाते हुए अपनी वीडियो को रिकॉर्ड कर लेते और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते अब वही वीडियो लोगों तक पहुंचा और लोगों की उनकी आवाज कायल बना रही है
आपने अमरजीत का वीडियो किसी ना किसी सोशल मीडिया पर गाते हुए जरूर देखा होगा
नीचे तस्वीर में दिखने वाला लड़का यही अमरजीत है जो अपनी गायकी से रातों-रात फेमस हुआ
![]() |
अमरजीत फाइल फोटो |
अमरजीत की सोनू सूद ने की तारीफ और बुलाया अपने घर
अमरजीत की गायकी कुछ इस तरह थी ,इसकी चर्चा बॉलीवुड में भी हुई सोनू सूद ने अमरजीत को इनवाइट टेशन भेजा है इस बात का कंफर्मेशन खुद अमरजीत ने दिया है कि सोनू सूद ने उन्हें अपने घर पर बुलाया है अपने स्टूडियो में बुलाया है और अमरजीत को कुछ बेहतर अवसर देने की बात कही है
भारत में टैलेंट की कमी नहीं है
दोस्तों वैसे अपने भारत में टैलेंट और हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है खासकर गांव में भारत की आत्मा बसती है और भारत के ग्रामीण इलाके से ऐसे ऐसे टैलेंट बाहर आते हैं कि जिसे देखकर वाकई लोग कहते हैं किस पर भगवान का आशीर्वाद है इसे भगवान ने ऊपर वाले ने फुर्सत से बनाया है
दोस्तों क्या आपने अभी तक अमरजीत के गाने सोशल मीडिया पर सुने हैं या नहीं कमेंट बॉक्स में जरूर बताना और अगर नहीं सुने हैं तो फेसबुक पर सर्च करके जरूर सुनना अमरजीत भाई साहब बहुत अच्छा गाते हैं बिना किसी वॉइस फिल्टर के और बिना किसी एडिटिंग के आप इनकी आवाज के दीवाने हो जाएंगे