Udd Jaa Kaale Kaava ; गदर 2 का पहला गाना रिलीज हुआ, सनी देओल ने दर्शकों को दी बड़ी खुशखबरी
ग़दर एक प्रेम कथा ; यह एक फिल्म नहीं लोगों की इमोशन है, दशकों बाद जब इस फिल्म को सिनेमाघरों में दोबारा 9 जून को रिलीज किया गया तो लोगों की भीड़ इस तरह उमड़ पड़ी कि सिनेमा घरों की खिड़कियों पर हाउसफुल के बोर्ड देखने को मिले, एक बार फिर से थियेटर्स में गदर मूवी के क्लाइमेक्स सीन देख कर लोग फिर से रो पड़े !
![]() |
Udd ja kale kaava |
इसे पढ़ें –
उड़ जा काले कावा
ग़दर फिल्म का यह पॉपुलर ट्रैक किसे याद नहीं होगा 90 के दशक का लगाना लोगों के दिलों पर आज भी राज करता है , यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर छाया हुआ है और लोग इस गाने को दिल से पसंद भी करते हैं
गदर 2 का पहला गाना
एक बार फिर से ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म के निर्माताओं ने इस पॉपुलर ट्रैक को फिल्म गदर 2 में ऐड किया है, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ग़दर फिल्म के इस पॉपुलर ट्रैक को “उड़ जा काले कावा” गाने को 29 जून को रिलीज किया गया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं
तारा सिंह – सकीना की झलक
गदर 2 द कथा कन्टीन्यू का पहला गाना उड़ जा काले कांवा में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोडी ने फिर से कमाल किया है और लोगों को गाने में पुराने तारा सिंह और सकीना नजर आ रहे हैं. इस गाने ने महज एक ही दिन में 20 मिलियन व्यूज पार कर लिए और यूट्यूब के ट्रेंडिंग नंबर एक पेज पर यह गाना चल रहा है ।
सनी पाजी का कैप्शन
सनी देओल ने इस गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की एक बार फिर से होगी प्यार की बरसात – उड़ जा काले कावा की धुन के साथ , यूजरनेम गाने की तारीफ करते हुए बहुत ही प्यारे प्यारे से कमेंट लिखे हैं
फैंस रिएक्शन
जब से इस गाने को रिलीज किया गया है मानो फैंस के रिएक्शन की सोशल मीडिया पर बाढ़ से आ गई हो अलग-अलग यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं
वर्जिनिलिटी बरकरार है
एक यूजर ने लिखा इस गाने को ओरिजिनल ट्रैक के साथ रिलीज किया गया है बिना कोई छेड़छाड़ के जिसे देखकर मुझे बहुत पसंद आया मैं ऐसी क्रिएटिविटी को सलाम करता हूं,
वही दूसरे यूजर ने लिखा कि सनी पाजी के इस किरदार को 90 के दशक वाले बच्चे ही समझ सकते हैं इस गाने का इमोशन उन से अच्छा कौन समझ सकता है