सनी देओल की आने वाली 3 बड़ी फिल्मों के नाम, Sunny deol upcoming movie, Sunny Deol
इन दिनों सनी देओल की फिल्म गदर टू धमाल मचा रही है देश में गदर 2 फिल्म को 4000 थियेटर्स मिले थे लगातार पिछले 5 दिनों से सभी सिनेमाघर के शो हाउसफुल चल रहे हैं, फिल्म एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बना रही है इसी भी सनी देओल ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक और बात का खुलासा किया सनी देओल ने अपने इंटरव्यू में कहा कि आने वाले टाइम में ग़दर 2 की तरह वह तीन और बड़ी फिल्मों का सीक्वल बनाने वाले जो सिनेमा घर में तहलका मचाएंगी, नीचे लिखे आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं इंटरव्यू में सनी देओल ने और क्या कहा और कौन सी बड़ी फिल्मों का पार्ट 2 बनाने की तैयारी चल रही है ?
फिल्म – अपने
फिल्म “अपने” को लेकर सनी देओल ने खुलासा किया और कहा बहुत जल्द ही हमारे दर्शक को फिल्म अपने की सेकंड पार्ट देखने को मिलेगी, फिल्म “अपने” के बारे में आपको बताए तो यह फिल्म एक परिवारिक, ड्रामा, एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म थी जो दर्शकों के दिलों पर राज कर गई यह फिल्म देखने के बाद लोग खुद से इस फिल्म और स्टोरी को कनेक्ट कर पाते थे यही वजह थी यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई है और आज भी लोगों के मन में बसी है, काफी सारे दर्शक इस फिल्म के दूसरे पार्ट की डिमांड कर रहे थे सनी देओल ने इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी है बहुत जल्द ही फिल्म अपने के सेकंड पार्ट सिनेमाघर में देखने को मिलेगी ।
फिल्म- यमला पगला दीवाना
अब तक इस फ्रेंचाइजी की तीन फिल्मों को रिलीज किया जा चुका है सबसे पहले यमला पगला दीवाना उसके बाद यमला पगला दीवाना 2 उसके बाद यमला पगला दीवाना फिर से इस फिल्म में देओल परिवार को देखा गया, एक बार फिर से इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं सनी देओल और एक बार फिर से देओल परिवार को धूम मचाते हुए दर्शक देख पाएंगे।
फिल्म- घातक
जिस तरह से सनी देओल ने घायल फिल्म के पार्ट 2 को घायल वंस अगेन के रूप में बनाया था ठीक उसी तरह घातक 2 भी देखने को मिल सकती है सनी देओल ने कहा कॉन्सेप्ट तैयार है लेकिन इस फिल्म को आने में थोड़ा लेट हो सकता है क्योंकि अभी शूटिंग का विचार नहीं बनाया गया है ।