Sunny Deol अपनी पहली “गदर” फिल्म को याद करके हुए भावुक, देओल ने कहा पूरी इंडस्ट्री खिलाफ थी फिर भी मैंने गदर किया
सनी देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक जो आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने रहते हैं अभी हाल ही में सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल की शादी की, जिसको लेकर देओल फैमिली सुर्खियों में रही लेकिन अभी हाल ही में सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर से जुड़े एक ऐसे किस्से को शेयर किया है , जिसको शेयर करते हो सनी देओल खुद तो भावुक हुए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर यह किस्सा भी सुर्खियों में आ गया , नीचे लिखे आर्टिकल में आप जानेंगे ऐसा क्या कह दिया सनी देओल जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है
यह भी पढ़ें – सनी देओल की फिल्म गदर 2 का ट्रेलर देख फैंस ने कहा इस बार “पाकिस्तान की लंका लगेगी”
Chandrayaan-3 कहां तक पहुंचा, जाने चंद्रयान 3 की पूरी जानकारी, chandrayan 3 kahan tak pahuncha today live update
सनी देओल से इंडस्ट्री के लोग जलते हैं बॉलीवुड में सनी देओल का साथ किसी ने नहीं दिया
एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर को लेकर एक ऐसी बात शेयर की लोगों के दिलों को छू गई सनी देओल कपिल शर्मा के सेट पर मौजूद थे उनकी आ रही फिल्म गदर टू की प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे इसी बीच में उन्होंने अपनी पहली गदर फिल्म को लेकर एक ऐसा किस्सा शेयर किया जिसे सुनकर लोगो भावुक हो गए यह कहते हुए सनी देओल भी खुद इमोशनल हो गए थे, सनी देओल ने कहा जब हमारी फिल्म गदर रिलीज रिलीज होने को थी और टाइम साल 2001 का था फिल्म के रिलीज डेट को फाइनल कर दिया था लेकिन बॉलीवुड में किसी ने मेरा साथ नहीं दिया और हमारी फिल्म को क्रिटिसाइज किया सभी ने कह दिया था यह फिल्म नहीं चलने वाली , यहां तक कि किसी एक्टर प्रोड्यूसर डायरेक्टर ने हमारी फिल्म के प्रमोशन में भी हिस्सा नहीं लिया लेकिन जब हमारी फिल्म ग़दर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और दर्शकों का प्यार भर भर कर मिलने लगा तब सभी के बोल बदल गए जो लोग हमारी फिल्म को बुरा भला कह रहे थे वह तारीफें करने लगे , क्योंकि मेरी गदर फिल्म ने गदर मचा दिया था मैं तो गांव प्यार आशीर्वाद घर-घर पर मिल रहा था
सनी देओल के इंटरव्यू के वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद लोग बॉलीवुड को भी सहारा सिटी साइज करते हैं कोई परिवार वादी बताता है तो कोई खानों के गैंग पर आरोप लगाता है अपने अपने विचार अपने-अपने तरीके से रख रहे हैं, आपका क्या विचार है नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं
गौरतलब है कि इस बार गदर टू सनी देओल की गहरा अगस्त को रिलीज होने वाली है जिसके लिए सनी देओल और उनकी टीम लगातार ताबड़तोड़ प्रमोशन में लगे हुए हैं गदर2 से आम जनता को भी काफी उम्मीदें हैं पब्लिक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं गदर2 को देखने के लिए
सनी देओल ने कहा बॉलीवुड में कोई काम नहीं आया लेकिन संजय दत्त ने दिया हमारा साथ
एक दौर था जब सनी देओल से पूरी इंडस्ट्री जल रही थी लोग दुश्मनी ठान के बैठे थे लेकिन सनी देओल एक किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं कि उन दिनों में जब मैं बुरे दौर से गुजर रहा था उस टाइम भी लोग मेरा साथ नहीं दे रहे थे लेकिन मैं कैसे भुला सकता हूं मेरे बुरे दौर में संजय दत्त ने हमारा साथ दिया हमारा हाल चाल लिया और हमारे फिल्म को प्रमोट करने में भी मदद की । उसे आज के टाइम में सनी देओल चर्चित अभिनेताओं में से एक है, सनी देओल भारतीय जनता पार्टी से गुरदासपुर लोकसभा से पार्लियामेंट के सदस्य भी हैं आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है सनी देओल के बारे में आप क्या विचार रखते हैं ।