SDM Jyoti Maurya अपने पति को बीच से हटाने की रच रही थी साजिश…देखिए सबूत
SDM Jyoti Maurya case : सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच हो रहे विवाद की चर्चाएं हैं दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है थाने में केस भी दर्ज किए जा चुके हैं, आलोक का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को अपनी छोटी सी तनख्वाह से पढ़ाया लिखाया लेकिन उनकी पत्नी ज्योति एसडीएम बनते ही उन्हें भूल गई और उन्हीं के खिलाफ साजिश रचने लगी , अपने ही पति आलोक को बीच से हटाने की ।
यह भी पढ़ें – Jyoti Maurya song : इस गाने के माध्यम से सुनिए ज्योति मौर्य की पूरी कहानी
एसडीएम ज्योति मौर्या का अपने पति के खिलाफ आरोप :
आलोक कुमार मौर्या और उनकी पत्नी एसडीएम ज्योति मोरिया सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं आलोक कुमार मौर्या ने बताया कि उनकी पत्नी एसडीएम बनने के बाद ही उनको बीच से हटाने की साजिश रच रही थी ।
वहीं SDM ज्योति मौर्य अपने पति आलोक और उनके परिवार वालों पर आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न का केस कर दिया है दोनों तरफ से पुलिस केस दर्ज किया जा चुका है जिसकी जांच चल रही है हकीकत क्या है यह तो बाद में पता चलेगा जब जांच फाइनल हो जाएगी
नीचे देखिए सबूत वह व्हाट्सएप चाट जिसमें आलोक मौर्य को बीच से हटाने की बात चल रही है
SDM Jyoti Maurya aur Alok Maurya case : एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच का मामला है तो एक पति पत्नी के बीच का मामला लेकिन मीडिया ने इस केस में खूब इंटरेस्ट दिखाते हुए इसका खूब फायदा उठाया है और मिर्च मसाले लगाकर खबरों को जैसे-तैसे पब्लिश किया है जिससे कि सोशल मीडिया यूजर में और अफरा-तफरी मच गई है
एक आंकड़े के अनुसार ज्योति मौर्या केस को देखते हुए 150 पतियों ने अपनी पत्नियों को पढ़ाने से इंकार कर दिया है या फिर पढ़ रही पत्नियों को वापस बुला लिया है अब इस मामले को लेकर कई पत्नियों का कहना है कि सब ज्योति मोरिया तो नहीं बन जाएंगी लेकिन ज्योति मौर्या के चलते हम लोगों का फ्यूचर बर्बाद हो रहा है
एक लड़की ने ट्विटर पर लिखा की ज्योति मौर्या की तुलना सभी महिलाओं और बहन बेटियों से नहीं की जा सकती सब एक जैसी नहीं हो सकती ज्योति मौर्या के चलते हम हर किसी बहन बेटियों और महिलाओं का अधिकार नहीं छीन सकते ।
SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के केस पर लोगों की अलग-अलग राय :
एसडीएम ज्योति और आलोक मौर्य का केस एक पति पत्नी का केस होने के बावजूद भी सोशल मीडिया यूजर्स में खूब इंटरेस्ट दिखा रहे हैं कई लोग तो आलोक के पक्ष में बोल रहे हैं वहीं कई लोग ज्योति मौर्य के पक्ष में बोल रहे हैं भद्दे भद्दे कमेंट भी लिखने में नहीं चूक रहे हैं लोग अपनी अलग अलग धारणाएं इस केस को लेकर बना रहे हैं