SDM पत्नी ने चपरासी पति को दिया धोखा, पति ने अपनी बीवी को पढ़ा लिखा कर बनाया था एसडीएम, देखें पूरी खबर

SDM पत्नी ने चपरासी पति को दिया धोखा, पति ने अपनी बीवी को पढ़ा लिखा कर बनाया था SDM, देखें पूरी खबर

किसी ने सच ही कहा था इंसान समय और स्थान बदलने के साथ-साथ खुद भी बदल जाता है यह बात एकदम सच होती हुई नजर आई जब बरेली के रहने वाले अतुल कुमार मौर्या की एसडीएम पत्नी ने उन्हें धोखा दे दिया और दूसरे अफसर के साथ इश्क लड़ाने लगी, अतुल कुमार मौर्या ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर बनाया था SDM, और वहीं एसडीएम पत्नी ने अपने पति को धोखा दे दिया ।

Atul Kumar wife SDM news
Atul Kumar Maurya news

यहां पढ़े पूरी खबर –पति ने बीवी को पढ़ा लिखा कर बनाया SDM, पत्नी ने पति को दिया धोखा और होमगार्ड से चलाया चक्कर 

Atul Kumar Maurya wife SDM Jyoti ; ये खबर है उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले अतुल कुमार मौर्या की जो अब अपनी ही पत्नी को पाने के लिए उसके साथ रहने के लिए सरकार से और मीडिया से गुहार लगा रहा है कि उसे न्याय चाहिए ।

Atul Kumar Maurya wife news ; दरअसल अतुल कुमार मौर्या की वाइफ को लेकर यह खबर है कि अतुल कुमार उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है जो एक सफाई कर्मचारी , साल 2010 में अतुल कुमार मौर्या की शादी उनके पास के ही गांव में रहने वाली ज्योति मौर्या से हुई दोनों में काफी प्रेम था दोनों की अच्छी खासी लाइफ चल रही थी शादी के बाद ज्योति ने अपने पति अतुल कुमार मौर्या से पढ़ने की इच्छा जाहिर की और कुछ बनने को कहा

Atul Kumar Maurya news ; पत्नी की ऐसी इच्छा को सुनने के बाद अतुल कुमार ने भी ठान लिया कि वह तो सफाई कर्मचारी है लेकिन पत्नी को पढ़ा लिखा कर कोई बड़ा अधिकारी बनाएंगे और वह अपनी पत्नी को लेकर इलाहाबाद चले गए वहां पर एक अच्छे इंस्टिट्यूट देखने के बाद एडमिशन कराया और पढ़ाई जारी करवाई खुद के कमाए हुए पैसे पत्नी की पढ़ाई में लगाया कम पढ़ने के बाद पिता से भी लिया और पत्नी को पढ़ाया।

पत्नी ने जीता पहले पति का भरोसा

पत्नी ज्योति ने भी अपने किए गए वादे के अनुसार पूरे लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई में मन को लगाया, ज्योति पहले एंट्रेंस एग्जाम पास कर के कलेक्टर के पद पर इलाहाबाद में तैनात हुई उसके बाद कई अलग-अलग जिलों में उन्होंने अलग-अलग पदों पर काम किया अभी वर्तमान में वह बरेली जिले में पीसीएस रैंक के अधिकारी हैं

SDM पत्नी ने धोखा दे दिया क्या है पूरी खबर

अतुल कुमार मौर्या और उनकी वाइफ के बीच में साल 2015 तक ठीक-ठाक चल रहा था तब तक की उनके दो बच्चे भी हो चुके थे जैसे तैसे साल 2020 तक ठीक ठाक ही चल रहा था लेकिन 2021 से अतुल कुमार मौर्या की पत्नी का चक्कर किसी गैर मर्द के साथ चलता है और वह कोई और नहीं उनके ऑफिस का ही कमांडो ऑफिसर था जो हमेशा उनके साथ रहता था अतुल कुमार द्वारा उसका नाम मनीष दुबे बताया जा रहा है

अतुल कुमार अपनी पत्नी पर यह आरोप लगाते हैं कि उनकी पत्नी लगातार अतुल कुमार को धमकी दे रही है जान से मरवाने की धमकी दे रहे और उन्हें छोड़ने की धमकी दे रही है वीडियो में साफ देखा जा सकता है अतुल कुमार अपनी पत्नी को पाने के लिए कानून प्रशासन और सरकार की मदद मांग रहे हैं और वह किसी भी कीमत पर अपनी बच्ची और अपनी पत्नी को खोना नहीं चाहते

लेकिन शायद उनकी पत्नी अब उन्हें अपने काबिल नहीं समझती और उनसे दूर होना चाहती है कई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे आईडीयो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें उनकी पत्नी साफ करती हुई नजर आ रही हैं कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना है ।

यह भी पढ़ें – गरीब बनाने वाली हरकतें, अगर इन औरतों को अभी नहीं छोड़ा तो बर्बाद हो जाओगे

Related keywords ;

Atul Kumar Maurya latest news
Atul Maurya news
Atul Kumar Maurya news
Atul Kumar Maurya recent news
Atul Kumar Maurya wife
Atul Kumar Maurya ki kahani
Atul Kumar Maurya latest news in Hindi
अतुल कुमार मौर्या लेटेस्ट न्यूज़
अतुल कुमार मौर्या एसडीएम पत्नी
अतुल कुमार मौर्या
SDM patni ne Diya Dhokha
Atul Kumar Maurya wife news
Pati ne patni Ko padhakar banaya SDM
Atul Kumar Maurya story
Atul Kumar Maurya wife SDM

Leave a Comment