Ratan Tata ने जब कहा “मैं हिंदी में भाषण नहीं दे सकता” फिर देखिए क्या हुआ
नमस्कार दोस्तों ! अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है भारत के महान उद्योगपति रतन टाटा जी का इस वीडियो में वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि मुझे हिंदी नहीं आती मैं हिंदी में भाषण नहीं दे सकता आनस्टेज उन्होंने यह बात कही और वीडियो वायरल हो रहा है हम वीडियो को भी नीचे मेंशन कर रहे हैं आप पूरी पोस्ट पढ़कर और वीडियो देखकर जान सकते हैं वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई !
इसे पढ़ें – गदर वाले तारा सिंह यानी सनी देओल जानिए कितना पढ़े लिखे हैं और कितना कमाते हैं ?
दरअसल एक पब्लिक कॉन्फ्रेंस के दौरान इंडस्ट्रियल मीटिंग थी जहां पर बड़े-बड़े उद्योगपति और बड़े पदाधिकारी और नेतागण मौजूद थे वहां पर रतन टाटा जी को ऑन स्टेज माइक पर कुछ कहने को संबोधित किया गया। उसी स्टेज पर नरेंद्र मोदी के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य बड़े पदाधिकारी भी मौजूद थे
माइक के सामने पहुंचते ही रतन टाटा जी ने कहा मैं हिंदी में भाषण नहीं दे सकता यह बात भी उन्होंने इंग्लिश में ही कहीं। अब लोगों के मन में एक बड़ा सवाल उठ रहा था क्या सच में रतन टाटा जी को हिंदी नहीं आती ?
वैसे रतन टाटा देश में अपने देसी कारनामों की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं लोगों के मन में जो सम्मान रतन टाटा जी के प्रति है वह सम्मान शायद और किसी अन्य इंडस्ट्रियल मालिक के प्रति ना होगी लेकिन फिर वही सवाल उठता है कि इतना देश प्रेम है रतन टाटा जी को फिर भी उन्हें हिंदी नहीं आती क्या यह सच है
इसे पढ़ें – बागेश्वर धाम के बारे में वह बातें जो कोई नहीं जानता, बचपन से लेकर अब तक
इस बात से तो पर्दा नहीं उठ पाया लेकिन मैं अपने अनुभव के हिसाब से शेयर करता हूं कि रतन टाटा जी जो है फॉरेन से ही पढ़ाई किए हैं और शुरू से ही उसी तरह के कल्चर में रहे हैं तो शायद उन्हें ठीक से हिंदी समझ में नहीं आती और ना ही बोल पाते।
रतन टाटा कितना पढ़े लिखे हैं ?
रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद कॉलेज में दाखिला लिया कॉलेज में 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए रतन टाटा ने निवारक सिटी रिवर कंट्री स्कूल में दाखिला लिया साल 1955 में इसके बाद उन्होंने आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए 1959 में एडमिशन कराया
टाटा जी के बारे में और अधिक जानने के लिए रतन टाटा विकीपीडिया को पढ़ें !