Pawan Singh new song ; “सेनुरा डाले से पहले” पवन सिंह के इस नए गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं

Pawan Singh Bhojpuri song senura dale se pahle, Pawan Singh latest song 

वैसे तो भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को आप जानते ही होंगे आए दिन उनका गाना जब भी आता है तो ट्रेंडिंग में पहुंच जाता है और गाने पर भारी-भरकम में व्यूज आ जाते हैं , हाल ही में उनका गाना आया सेनुरा डाले से पहले”(senura dale se pahle) जो काफी पॉपुलर हो रहा है लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।


इसे पढ़ें –Adah Sharma ने आलिया समेत बॉलीवुड की कई हीरोइनों को पीछे छोड़ा The keral story

In this Video 
इस गाने को लेकर आपको खास बात बताना चाहेंगे यह गाना जो है मगही भाषा में किया गया है, जो खड़ी हिंदी भाषा से मिलता-जुलता है कुछ शब्द आपको डिफरेंट सुनने को मिलेंगे । अब हम आपसे नीचे गाने के कुछ मुख्य अंश के बारे में बात करते हैं ।
1-भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का यह सॉन्ग (Ved Entertainment) वेद इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है
2-गाना एक दिन पहले ही रिलीज किया गया है करीब 3 मिलीयन व्यूज कंप्लीट होने वाले हैं,गाना का सीन उस टाइम का है जब शादी से पहले हल्दी की रसम होती है
3-हल्दी की रसम के समय पवन सिंह जो लड़की के प्रेमी के रूप में लड़की के घर पर जाते हैं और अपने अंदाज में धमकी देते हुए कहते हैं भैया शादी तो हम करेंगे अगर दूसरा आएगा तो उसे यहीं पर ढेर कर देंगे
4-पवन सिंह का यही अंदाज लोगों को बेहद पसंद आता है
गाने को आवाज दिया है पवन सिंह और अनुपमा यादव ने, 5-5-अनुपमा यादव और पवन सिंह की जोड़ी भी सिंगिंग के मामले में कमाल कर रही है
6-वैसे तो ज्यादातर पवन सिंह सभी सिंगरों को मौका देते हैं और अच्छे-अच्छे गाने सूट करते हैं जनता को पसंद भी आते हैं
पवन सिंह के इस गाने को आपने अभी तक सुना है या नहीं कमेंट बॉक्स में नीचे जरूर बताना
7-अगर नहीं सुना तो एक बार जरूर सुनिए गाना पवन सिंह का “सेनुरा डाले से पहले” काफी खूबसूरत है और गाने की फ्रेमिंग भी काफी अच्छी की गई है
दोस्तों नीचे कमेंट बॉक्स में यह जरूर बताना कि पवन सिंह का गाया हुआ कौन सा गाना आपके दिल के बेहद करीब है कि आपको बहुत ही ज्यादा पसंद है 



Leave a Comment