Pakistani Seema Haider : हलाला, तीन तलाक पर क्या बोली पाकिस्तान से आई सीमा हैदर Seema Haider News
यह भी पढ़ें – सनी देओल के गाने पर Kili Paul ने ठुमका लगा के मचाया “गदर” फैंस बोल उठे “हिंदुस्तान जिंदाबाद”
पाकिस्तानी सीमा हैदर तीन तलाक और हलाला जैसे सवालों का जवाब देती हुई मीडिया को नजर आई
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने मीडिया से बातचीत के दौरान तीन तलाक और हलाला जैसे सवालों का जवाब देती हुई नजर आई मीडिया वालों के पूछने पर सीमा ने बताया कि जैसा तीन तलाक अभी इंडिया में बैन हो चुका है भारत सरकार ने तीन तलाक जैसे नियम को बंद कर दिया है कोई भी मुस्लिम पुरुष महिला को सिर्फ जुबानो से कहकर तीन तलाक नहीं दे सकता इसके लिए कागजी कार्रवाई करनी पड़ेगी लेकिन पाकिस्तान में ऐसा कुछ भी नहीं है वहां आज भी तीन तलाक धड़ल्ले से हो रहे हैं और हलाला की तो पूछो ही मत पाकिस्तानी मुस्लिम मुल्क है मुस्लिम पुरुष इस मामले में अपनी मनमर्जी करते हैं
पाकिस्तानी सीमा हैदर कहां की रहने वाली है और उसका नाम और पूरा पता क्या है ? सीमा हैदर की उम्र क्या है ?
अभी हाल ही में दिल्ली में रहने वाले एक लड़के सचिन के लिए पाकिस्तान से भाग कर आई सीमा हैदर का पूरा नाम सीमा गुलाम अली हैदर है जो पाकिस्तान के कराची शहर में रहती थी, सीमा हैदर की उम्र 27 साल है ऐसा इंटरव्यू में सीमा हैदर ने खुद बताया है सीमा हैदर और सचिन की मुलाकात पब्जी गेम खेलते हुए हुई थी फिर भारत के दिल्ली में रहने वाले लड़के सचिन से इनका चक्कर चलता है दोनों एक दूसरे को बेहद चाहने लगते हैं छोटी-छोटी बातें और दोस्ती प्यार में बदलती है और दोनों एक दूसरे से शादी करने का विचार बनाते हैं आपको बता दें सीमा हैदर के पहले से ही 4 बच्चे हैं और सीमा हैदर का पति सऊदी अरबिया में रहता है सीमा हैदर का कहना है कि उसके पति और उसका संबंध पिछले एक-दो सालों से बिल्कुल भी नहीं रहा है और ना ही वह अपनी पत्नी को तवज्जो देता है कथित तौर पर सीमा का पति उसे तलाक भी दे चुका है
इसे पढ़ें –
पाकिस्तानी सीमा हैदर के भारत आने पर उसके साथ क्या क्या हुआ ?
जैसा क्यों पर आप जान चुके हैं अपने प्यार के लिए सीमा हैदर अपने 4 बच्चों समेत पाकिस्तान से भारत आ चुकी है हालांकि उसको पाकिस्तान से डायरेक्ट हिंदुस्तान का वीजा प्राप्त नहीं हुआ इसलिए वह नेपाल होते हुए हिंदुस्तान में दाखिल हुए और अपने प्रेमी सचिन के साथ शादी कर ली सीमा हैदर अपने 4 बच्चों समेत भारत आई थी और अभी उसके बच्चे उसके साथ में हैं, इसी बीच जहां पर सीमा हैदर रह रही थी सचिन के साथ वहां पर आस-पड़ोस के रहने वाले लोगों को सीमा हैदर पर कुछ शक हुआ तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद सीमा को पुलिस केस में भी फंसना पड़ा और जेल भी जाना पड़ा क्योंकि लोगों को शक हो गया था या पाकिस्तान की जासूस है
सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का केस दर्ज हुआ उसके बाद सीमा हैदर को जेल भी जाना पड़ा
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर सचिन के साथ वह अपने बच्चों के साथ दिल्ली में रूम किराए पर लेकर रह रही थी लेकिन पड़ोसियों के शक होने के बाद बात पुलिस तक पहुंची और पाकिस्तानी जासूस होने का केस भी सीमा पर लगा हालांकि या केस ज्यादा दिन तक नहीं टीका और इसमें कुछ सच्चाई भी नहीं थी इसलिए सीमा हैदर को जमानत भी मिल गई लेकिन कई कठिनाइयों का सामना इसके साथ-साथ करना पड़ा।