New marriage rules : शादी को लेकर लागू हुआ नया नियम, दूल्हा-दुल्हन व रिश्तेदारों के साथ-साथ खानपान पर भी होगी पाबंदी, जानें क्या है शर्ते ?

New marriage rules : शादी को लेकर लागू हुआ नया नियम, दूल्हा-दुल्हन व रिश्तेदारों के साथ-साथ खानपान पर भी होगी पाबंदी, जानें क्या है शर्ते ?
शादी में अक्सर आपने देखा होगा दिखावेपन के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते फिर चाहे वह खान पान की बात हो या फिर टेंट लाइट या कपड़े का सामान हो लोग अपना रुतबा बनाने के लिए अपने रिश्तेदारों को दिखाने के लिए कई फिजूल के खर्चे कर डालते हैं इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए शादी के लिए संसद में 1 नए नियम को पेश किया गया है, अगर पार्लियामेंट में शादी के इस नए नियम को मंजूरी मिलती है तो इस नियम का पालन हर किसी को करना ही पड़ेगा। नीचे लिखे आर्टिकल में समझिए क्या है शादी का नया नियम !
शादी को लेकर

यह भी पढ़ें – ज्ञानवापी का इतिहास जानकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लोग सच बताने से डरते हैं यहां देखिए पूरी हकीकत 

शादी किसी गरीब घर में हो या किसी अमीरों वाली शादी हो अक्सर लोग अपना भाव काल बनाने के लिए कई खर्चे ऐसे कर देते हैं जो बिना मतलब के होते हैं अपने रिश्तेदारों और लोगों को खुश करने के लिए फिजूल के खर्चे किए जाते हैं इन सब खर्चों को लेकर बेटी के बाप को काफी तनाव होता है, इन्हीं सब खर्चों के चलते दुल्हन का बाप काफी कर्जे में डूब जाता है या फिर अपनी संपत्ति को उसे बेचना पड़ता है तब जाकर अपनी बेटी की शादी कर पाता है ।
New marriage rules kya hai , शादी को लेकर नया नियम क्या है और क्यों बनाया गया है 
शादी के नए नियम को लेकर पंजाब के रहने वाले सांसद जसबीर सिंह ने पार्लियामेंट में इस नियम की बात रखी और इसे जल्द से जल्द लागू करने को भी कहा है, इस शादी के नए नियम के अनुसार एक बारात में 50 से अधिक लोग नहीं होने चाहिए और 50 लोग ही लड़की के तरफ से होनी चाहिए और इससे ज्यादा लोग ऑनलाइन शादी को देख कर उसका लुत्फ उठा सकते हैं, इसी के साथ साथ इस नए नियम में खानपान पर भी विशेष ध्यान रखा गया है लोग अपना रोब और रुतबा दिखाने के लिए खाने पीने में तमाम प्रकार के चीजों का व्यवस्था करते हैं अभी इस नए नियम के अनुसार शादी में खानपान को लेकर 10 से अधिक आइटम नहीं होने चाहिए, वही किसी रिश्तेदारों द्वारा दूल्हा-दुल्हन को दिए जाने वाले गिफ्ट की कीमत ₹2500 से अधिक नहीं होनी चाहिए
शादी के इस नए नियम से दुल्हन के पिता का होगा फायदा, लड़की वाले नहीं कर पाएंगे हाई-फाई डिमांड
रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़के वालों के हाई डिमांड पर सारी चीजें लड़की के बाप को पूरी करने में काफी मुश्किल हो जाती है और दुल्हन का बाप का भी कर्जे में डूब जाता है कई बार तो दुल्हन के बाप को शादी करने के लिए अपनी संपत्ति भी बेचनी पड़ती है इसलिए शादी के इस नए नियम को पार्लियामेंट में पेश किया गया है अब देखना यह है कि इस शादी के नए नियम को कब से लागू किया जाता है क्या वास्तव में ऐसा नियम भारत में बन सकता है या नहीं आपका क्या विचार है नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ शेयर जरूर करें, और अभी हाल ही में जिसकी शादी होने वाली हो इस पोस्ट को उसके पास जरूर शेयर करें, कुछ मजे करने का हक आपका भी बनता है ।

यह भी पढ़ें,

Leave a Comment