Modi और Yogi को गाली देने वाला शख्स, Amjad का पुलिस ने किया ये हाल, Mirzapur Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश मिर्जापुर के रहने वाले इस शख्स ने मोदी और योगी के खिलाफ अपशब्द कहे और गालियां दी । शख्स का नाम अमजद बताया जा रहा है जिसको पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और अपने तरीके से इलाज कर रही है
पूरी खबर नीचे वीडियो में देखिए !
इसे पढ़ें –22 साल बाद ऐसा जलवा है सोचा नहीं था Sunny Deol की Gadar ने तोड़े कई रिकॉर्ड, देखें पूरी खबर
आपको याद होगा अभी हाल ही में एक खबर आग की तरह फैली थी और वह सच भी थी कि राहुल गांधी द्वारा मोदी जी को कहे गए अपशब्द के लिए गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा और लोकसभा की सदस्यता समाप्त करने का आदेश दिया था, अगर किसी बड़े नेता पर टिप्पणी करने से राहुल गांधी जैसे बड़े नेता को कानून सजा दे सकता है तो फिर आम आदमी की क्या बिसात है
यह खबर है उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की जहां पर एक बारात जा रही थी, बारात जा रही एक गाड़ी में दूल्हे के चाचा राजेश दुबे बैठे हुए थे उस गाड़ी को चलाने वाले का नाम अमजद था जो उस गाड़ी का ड्राइवर था अब उसमें बैठे लोगों के बीच राजनैतिक पर चर्चा होने लगी तो वही दूल्हे के चाचा राजेश दुबे ने मोदी और योगी की तारीफ कर दी और साथ ही साथ ड्राइवर अमजद से कहा कि भैया गाड़ी थोड़ा धीरे चलाओ कभी-कभी तो मोदी जी भी लेट से पहुंचते हैं,
मोदी और योगी की तारीफ ड्राइवर अमजद से बर्दाश्त ना हुई और गाड़ी से नीचे उतर कर गेट खोल कर दूल्हे के चाचा राजेश दुबे को धक्का देकर नीचे उतार दिया और दोनों में काफी कहासुनी हुई गाड़ी में बैठे और लोगों ने भी मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन मामला और बिगड़ता गया दोनों में छठा पट्टी होने के बावजूद काफी बहस हुई और ड्राइवर अमजद ने यहां तक की धमकी दे डाली और कथित तौर पर राजेश दुबे को गाड़ी से रौंदकर मार डालने को बताया
ड्राइवर अमजद ने कथित तौर पर राजेश दुबे यानी दूल्हे के चाचा की गाड़ी से रौंदकर हत्या कर दी , ड्राइवर Amjad अब पुलिस कस्टडी में है और पुलिस अब अपने तरीके से अमजद की धुलाई कर रही है क्योंकि एक सम्मानित और एक उच्च लेवल के नेता की इंसर्ट करना और भद्दे भद्दे शब्दों में गाली देना कानूनन अपराध भी है