Kritika ने अपने बीमार बच्चे का किया इस्तेमाल, रील देखकर भड़के लोग, Arman को सुनाया खरी खोटी
अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपने बीमार बच्चे के साथ अपलोड किया जिसे देखने के बाद फैंस ने कृतिका की काफी आलोचना की, कीर्तिका के साथ-साथ अरमान मलिक को भी सुनाया खरी-खोटी, नीचे लिखे आर्टिकल में पढ़िए क्या है पूरी सच्चाई ? आखिर फैंस अरमान मलिक और कृतिका से क्यों हो गए नाराज
यह भी पढ़ें – ऐश्वर्या राय ने अपनी बेटी आराध्या का इस बड़े स्कूल में करवाया एडमिशन, फीस जानकर आपके होश उड़ जाएंगे
दरअसल बात कुछ ऐसा है कि अरमान मलिक की दूसरी बीवी कृतिका के बच्चे जैद का तबीयत कुछ पिछले दिनों से खराब चल रहा है जिसको अभी अरमान ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, अरमान के बेटे जैन के हाथों में कुछ इंफेक्शन हुआ है इसको डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के लिए बोला है, आप जानते होंगे अरमान मलिक अपनी दो दो बीवियों कैसल थे अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं,
अरमान मलिक ने पहले पायल से शादी की थी उसके बाद अरमान मलिक को पायल की दोस्त कृतिका से प्यार हो गया, तो कृतिका और अरमान ने भी शादी कर ली अभी हाल ही में कृतिका ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम याद रखा गया बच्चे के नामकरण को भी लेकर काफी हंगामा हुआ था बच्चे का नाम मुस्लिम नाम पर रखने की वजह से सोशल मीडिया में फैंस ने अरमान मलिक की खूब आलोचना की थी
यह भी पढ़ें – बॉलिवुड की ये 4 एक्ट्रेस बिना शादी के हुई प्रेगनेंट, और फिर बच्चों को दिया जन्म कारण, आपको हैरान कर देगा
अरमान मलिक और कृतिका से ऐश्वर्या नाराज वजह कुछ ऐसी थी
कृतिका मलिक ने अपने बीमार बच्चे मुजाहिद के साथ एक वीडियो बनाया, जिसमें कृतिका का बेटा जेल बेड पर लेटा हुआ है कृतिका उसे प्यार दुलार कर रही है उसके हाथों को किस कर रही हैं और वह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर कर दिखाने पोस्ट कर दिया फैंस ने वीडियो पर अपनी अलग-अलग विचार प्रकट किए हैं काफी लोगों ने कृतिका को बुरा भला कहा है और खूब सारी आलोचना की है इसी के साथ-साथ अरमान मलिक को भी खरी-खोटी फैंस ने सुनाई
क्योंकि फैंस का मानना है कि कृतिका के बेटे जैद का गंभीर रूप से तबीयत खराब है और इस हालात में भी कृतिका पैसे के लिए रील वीडियो अपने बीमार बच्चे के साथ बना रहे सब दिखावे के आंसू और दिखावे का प्यार है वीडियो के चक्कर में, जिस मां का बेटा गंभीर रूप से बीमार हो वह मां वीडियो बनाने की सोच भी कैसे सकती है फैंसी ने कुछ इस तरह से कृतिका और अनुमान अरमान मलिक की आलोचना की इसी के साथ साथ अरमान मलिक को यह सुझाव भी दिया कि वह अपनी बीवी को समझाएं और बच्चे को अच्छे से ध्यान रखने को कहे ।