Jyoti Maurya ka gana ; ज्योति मौर्या पर बना गाना लोग खूब पसंद कर रहे हैं

Jyoti Maurya ka gana ; ज्योति मौर्या पर बना गाना लोग  खूब पसंद कर रहे हैं 

SDM Jyoti Maurya news

यह भी पढ़ें –  raksha Bandhan ; इस बार रक्षाबंधन के दिन ही आएगी भद्रा की काली साया जानिए रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, दिन और तारीख

SDM Jyoti Maurya news ; एसडीएम ज्योति मौर्य पिछले कई दिनों से चर्चा का केंद्र बनी हुई उनके पति द्वारा उन पर इल्जाम लगाया गया है बेवफाई और धोखाधड़ी का ज्योति मौर्या के आलोक कुमार मौर्या का कहना है कि उन्होंने सफाई कर्मी कर्मचारी होते हुए भी अपनी पत्नी को उच्च लेवल की शिक्षा दिलाई पढ़ाई करवाया और ज्योति मौर्या एसडीएम बनते ही किसी और से चक्कर चलाने में व्यस्त हो गई

Jyoti Maurya par bana gana ; ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की खबर पर लोग अपने अपने विचार अलग अलग तरीके से रख रहे हैं और भला सिंगर व गीतकार इस ट्रेंडिंग मुद्दे को कैसे छोड़ सकते थे उन्होंने भी अपना हाथ आजमाते हुए एक से एक गीत लिख डाले ज्योति मौर्या केस पर जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है उन्हीं में से इस एक सॉन्ग को हम आपसे रूबरू करवाते हैं जो बहुत ही अच्छा है यह गाना टेस्टी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और बहुत जल्द ही इस गाने पर मिलियन व्यूज आ गए, एक बार आप भी सुने इस गाने को

यह भी पढ़ें – दुनिया का सबसे बड़ा करोड़पति भिखारी इसके बारे में जानकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी 

Jyoti Maurya Alok Maurya per banaa song

SDM Jyoti Maurya पर गाए गए इस गाने को रोशन खरवार ने गाया है इस गाने को लिखा है, चंदन सैनी नाम के व्यक्ति ने और उनकी टीम ने मिलकर इस गाने को तैयार किया है जो बहुत ही खूबसूरत है आल्हा की प्रस्तुति में यह गाना गाया गया है जो ज्योति मोरिया की पूरी सच्चाई और पूरी लाइफ स्टोरी को बयां करता है आलोक मौर्य योगी जी से और सरकार प्रशासन से किस तरह से न्याय की मांग कर रहे हैं वह भी इस गाने में दर्शाया गया है जिसकी वजह से दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है

ज्योति मौर्या पर बने गाने पर आई लाखों में भी व्यूज

ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक कुमार मौर्या को लेकर बने इस आल्हा सॉन्ग पर देखते ही देखते लाखों में फिर मिलियन में व्यूज आ गए लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं या गाना ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मोरिया की शुरू से और अंत तक की कहानी को बताता है लोग दिनभर खबरों में देखकर जान पाते ज्योति और आलोक की कहानी उससे अच्छा है वह मात्र 5- 6 मिनट के गाने में पूरी स्टोरी को समझ रहे हैं

Leave a Comment