Jyoti Maurya Case ; SDM ज्योति मौर्या की न्यूज़ देखकर पति ने पत्नी की पढ़ाई को कराया बंद, पत्नी पहुंच गई पुलिस थाने फिर जो हुआ…..
इसे पढ़ें – खूबसूरत और पैसे वाली भाभियों को पटाने के तरीके एक बार ट्राई करो, फिर मजे ही मजे
Alok Kumar Jyoti Maurya news को देखकर बहुत से लोगों में यह भ्रम फैल गया है कहीं उसकी पत्नी भी ज्योति मौर्या की तरह उसे धोखा ना दे दे। ज्योति मौर्या की न्यूज़ देखने के बाद कई पतियों ने अपनी पत्नी की पढ़ाई पर रोक लगा दी है और साहब इनकार करते हुए कहा कि मुझे कोई ज्योति मोरिया नहीं चाहिए और ना आगे की पढ़ाई में करवा पाऊंगा ।
दरअसल यह खबर है खुशबू कि जो बिहार के बक्सर जिले के एक छोटे से गांव चौगाई से संबंध रखती हैं , खुशबू इलाहाबाद में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी खुशबू की अचानक से पढ़ाई बंद करवा दी गई उनके पति द्वारा उनको घर बुला लिया गया है और आगे पढ़ाई जारी करने पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है
गौरतलब है कि खुशबू की शादी साल 2009 में हुई थी खुशबू के पति ने पहले 12वीं पास कराया फिर ग्रेजुएशन कराया उसके बाद इलाहाबाद में यूपीएससी की तैयारी करवा रहे थे अपनी पत्नी को लेकिन ज्योति मौर्या की न्यूज़ देखने के बाद उनका दिमाग जो है हट गया और भरोसा उठ गया कहीं हमारी पत्नी भी ज्योति मौर्या की तरह हमें धोखा ना दे दे ।
इसलिए अपनी पत्नी पर पढ़ाई का लगाम लगाते हुए घर बुला लिया अब यह खुशबू से बर्दाश्त ना हुआ और खुशबू पहुंच गई अपनी शिकायत लेकर चौगाई बक्सर पुलिस थाने जहां पर खुशबू ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई और बताया कि हमारे पति मुझे आगे पढ़ाना नहीं चाहते इन्हें समझाओ कि हर कोई ज्योति मोरिया जैसी नहीं है मैं आगे कुछ करना चाहती हूं मैं पढ़ना चाहती हूं
फिर क्या था खुशबू की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो पड़ी एसडीएम ज्योति मौर्या अभी खबर चर्चे में है यह मामला बिल्कुल भी ठंडा नहीं पड़ा उसी बीच बिहार की खुशबू कि यह न्यूज़ भी खूब सोशल मीडिया पर चल रही है
कुछ लोगों का कहना है कि सभी महिलाएं ज्योति मौर्या नहीं बन सकती हमारे देश में लक्ष्मी बाई जैसी भी महिलाओं ने जन्म लिया है तो सभी की तुलना ज्योति मौर्या से करना बेकार है हालांकि एसडीएम ज्योति मौर्या की न्यूज़ देखने के बाद काफी मर्दों के भरोसे उठ गए हैं अपनी पत्नियों पर से इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे