Hindu boy Muslim girl viral love story, हिंदू लड़का और मुस्लिम लड़की की वायरल लव स्टोरी
दोस्तों फिर से आज एक नए आर्टिकल पर आपका स्वागत है आज की लेख में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में जो बिल्कुल ही सच है और चर्चा का विषय बनी हुई है
![]() |
Mayank and Saima |
यह कहानी एक हिंदू लड़के और एक मुस्लिम लड़की की प्रेम कहानी है यह दोनों एक नॉर्मल फ्रेंड के माध्यम से मिले थे लेकिन दोनों में बातचीत बड़ी और मुलाकात का सिलसिला चलता रहा और दोनों ने फिर डिसाइड किया कि हम शादी करेंगे लेकिन दोनों के बीच धर्म का जो अंतर था बहुत बड़ी दीवार के रूप में सामने खड़ा था लेकिन दोनों ने अपने प्यार को कुर्बान नहीं होने दिया दोनों ने ठानी और परिवार वालों को मनाने की पूरी कोशिश करी और मना भी लिया फिर आखिर में दोनों ने कोर्ट मैरिज की और अपने अपने धर्मों के रीति रिवाज से शादी भी कर ली
दोस्तों यह कहानी है मयंक और साइमा की दोनों पैसे से एक यूट्यूब पर हैं और दोनों अपने-अपने कैरियर में सफल है मयंक और साइमा की मुलाकात 2014 में एक दोस्त के माध्यम से हुई थी दोनों के बीच बातचीत हुई और मुलाकात का सिलसिला चलता रहा मयंक ने बताया कि जब उन्होंने साइमा को पहली बार देखा तभी से मयंक ने डिसाइड कर लिया था कि शादी करेंगे तो साइमा से ही
सायमा को भी मयंक अच्छे लगने लगे थे दोनों के बीच धर्म का बहुत बड़ा अंतर था एक हिंदू तो एक मुस्लिम इसलिए परिवार वाले इस बात से राजी नहीं हो रहे थे लेकिन दोनों ने कोशिश करी और अपनी अपने करियर में दोनों सफल थे इसलिए परिवार वालों को मनाने में कामयाब रहे और दोनों ने कोर्ट मैरिज की और अपने अपने रीति रिवाज से शादी भी करी अभी इन दोनों का एक बच्चा भी है लेकिन अभी इन्होंने अपने लव स्टोरी और शादी का वीडियो शेयर करते हुए अपनी कहानी बताई तो वह सोशल मीडिया पर वायरल हो चली
दोस्तों आपको बता दें मयंक और साइमा के बीच धर्म का अंतर होने के साथ-साथ दोनों के हाइट में भी काफी अंतर है जहां पर मयंक की हाइट 7.2 इंच है तो वही साइमा की हाइट 5.1 इंच है
लेकिन दोस्तों कहते हैं ना
“भूख न जाने जूठा भात ,और प्रेम न जाने जात कुजात”
तो इसमें हाइट तो कोई मायने ही नहीं रखती !
दोस्तों मुझे लगा यह कहानी आप सभी के साथ शेयर करनी चाहिए कि अगर आप किसी को शिद्दत से चाहते हैं और उसके लिए मेहनत करते हैं और खुद को कामयाब बनाते हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं फिर चाहे वह आपके प्यार के बीच में धर्म की दीवारें हो या आपकी सफलता के बीच में मुश्किलों का पहाड़ आप सब को पार कर जाते हैं आज की मेरी इस कहानी से अगर आपको कुछ सीखने को मिला हो मेरी ये कहानी आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताना और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना !!