Gadar 2 Teaser ; सनी देओल की गदर 2 का टीजर आते ही ,लोग सिर्फ गदर 2 के बारे में ही बात कर रहे हैं !
सनी देओल की गदर फिल्म का सीक्वल 22 सालों बाद रिलीज होने जा रहा है गदर 2 अगले महीने 11 अगस्त को रिलीज होनी है, अभी हाल ही में गदर टू का टीजर लॉन्च किया गया जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं
नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं (Gadar 2 teaser )
इसे पढ़ें – ट्रेन हादसे से कुछ सेकंड पहले का वीडियो , udisa train accident live video
ग़दर फिल्म उन फिल्मों में आती है जो अपने दौर में एक ऐसा रिकॉर्ड बना चुकी थी जिसे तोड़ना और उसके आगे निकलना किसी के लिए भी असंभव था
ठीक है ऐसा ही एक रिकॉर्ड फिर से बनने वाला है गदर फिल्म के सीक्वल गदर टू से जिसको लेकर पब्लिक काफी एक्साइटेड है गदर2 बहुप्रतीक्षित फिल्म है जिसका काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा था
गदर 2 सनी देओल की वह फिल्म है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे इस फिल्म को किसी खास प्रमोशन की जरूरत नहीं क्योंकि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पब्लिक खुद सड़कों पर आ गई है सोशल मीडिया पर आ रही हर कोई अपनी वॉलपेपर गदर2 के टीजर और पोस्टर को शेयर कर रहा है
गदर2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है जो पहले वाली ग़दर के डायरेक्टर से आपको याद होगा पहले वाली गदर फिल्म में सनी देओल का एक बेटा भी था जो काफी छोटा था लेकिन आप गदर2 में देख पाएंगे कि सनी देओल का वह बेटा काफी बड़ा हो गया है और वह भी गदर2 में मुख्य भूमिका निभाने वाला है
एक बात आपको और बताते चलें जो से गदर2 में सनी देओल के बेटे का किरदार निभा रहा है वह कोई और नहीं गदर2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा के का बेटा है
सनी देओल की गदर 2 फिल्म को लेकर आप कितना एक्साइटेड है कमेंट बॉक्स में लिखें।