Gadar 2 Review : सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो पिछले 10 सालों में नहीं बना था, फैंस ने कहा”सनी पाजी गदर है”
सनी देओल की फिल्म गदर टू कल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में ऑल ओवर इंडिया में रिलीज हो चुकी है दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे सुबह से लेकर शाम तक के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं वही दर्शक से इस फिल्म को जबरदस्त रिव्यू भी मिल रहे हैं क्रिटिक्स ने मिक्स रिव्यू देकर फिल्म को और दिलचस्प बना दिया है, थिएटर से बाहर निकलते ही दर्शक सनी देओल की तारीफ कर रहे हैं फिर चाहे वह किसी भी उम्र के दर्शक क्यों ना हो, सनी पाजी का 65 की उम्र में यह जबरदस्त एक्शन देखकर लोग हैरान और उनकी लगातार तारीफें कर रहे हैं,
यह भी पढ़ें – Realme 11 Pro+ इस मोबाइल फोन की खासियत आपका दिल जीत लेगी, इस फोन में है भर भर के फीचर्स
सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने रिलीज के पहले दिन ही रचा इतिहास, पिछले 10 सालों में ऐसा कोई ना कर सका
आपको बता दें गदर 2 कल 11 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई और रिलीज के पहले दिन ही गदर तूने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले 10 सालों से नहीं बना था, सनी देओल की फिल्म गदर टू ने अपने रिलीज के पहले दिन ही 28 से ₹30 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली, जो अब तक पिछले 10 सालों में एडवांस बुकिंग के मामले में सबसे आगे है गदर2 हालांकि ग़दर 2 अपने पहले दिन 50 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही
Gadar 2 first day collection , गदर 2 फिल्म की पहले दिन की कमाई
ग़दर 2 फिल्म ने अपने पहले दिन ही बॉलीवुड में एक नया रिकॉर्ड बना दिया ग़दर 2 फिल्म ने 28 करोड रुपए की एडवांस बुकिंग पहले दिन ही कर ली थी इंडिया से नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन का जो था 42 करोड रुपए था ऑल ओवर कलेक्शन की बात करें तो टोटल 50 करोड़ से प्लस हो गया
Gadar 2 second day collection, Gadar 2 box office collection , ग़दर 2 फिल्म की दूसरे दिन की कमाई कितनी रही
आपको बता दें ग़दर 2 फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लिया था जो फिल्म के बजट का आधा था वही फिल्म ने दूसरे दिन यानी की 12 अगस्त को फिल्म लगभग 40 करोड रुपए के आसपास का इंडिया से कलेक्शन कर चुकी थी और ऑल ओवर कलेक्शन की बात करें तो दूसरे दिन भी ग़दर 2 फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पर कर लेगी
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म मात्र शुरुआती के 3 दिनों में ही अपने बजट को रिकवर कर लेगी जिस तरह से मेकर्स के साथ-साथ दर्शक को इस फिल्म से उम्मीद थी कि यह फिल्म सिनेमाघरों में आते ही सुपर डुपर हिट होगी ठीक उसी तरह फिल्म सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर होते हुए नजर आ रही है लगातार इस फिल्म को दर्शक से प्यार मिल रहा है
आपको बता दे ग़दर 2 फिल्म के सामने अक्षय कुमार की फिल्म ओमजी 2 का क्लेश नहीं होता तो यह फिल्म कहीं और ज्यादा कमाई कर लेती और हो सकता था एक नया रिकॉर्ड बनती थी लेकिन फिर भी गदर टू लगातार दर्शन की तारीफें लूट रही है और कमाई का रिकॉर्ड तोड़ ही रही है
ग़दर 2 फिल्म अभी तक आपने देखी या नहीं नीचे कमेंट बॉक्स में बताना , इस फिल्म में आपको सबसे अच्छा कौन सा सीन और कौन सा डायलॉग लगा ?