Gadar 2 Movie : सनी देओल मारे खुशी से कूदने लगे, फैंस बोले पाकिस्तान का दमाद आ गया
सनी देओल की अपकमिंग मूवी गदर 2 काफी चर्चा में है गदर2 फिल्म को लेकर जितना एक्साइटिड सनी देओल है उससे कहीं ज्यादा एक्साइटेड उनके फैंस है जो गदर 2 फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, बेसब्री और बढ़ गई जब कल गदर 2 फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया और ट्रेलर जल्द ही रिलीज करने को कहा गया दर्शक से अब और इंतजार नहीं होता, सनी देओल भी गलियारों में झूमने लगे
यह भी पढ़ें – टॉप 5 बॉलीवुड एक्टर जिन्होंने सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी हैं लिस्ट में सनी देओल के पिता धर्मेंद्र का नाम भी शामिल
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा आप खूब प्यार दे रहे चाहे वह गदर टू का पहला सांग हो या दूसरा सॉन्ग खैरियत हो लगातार आप सभी दर्श चटाल बंदक का खूब प्यार मिल रहा है बहुत जल्द ही गदर 2 का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा , तस्वीर में सनी देओल गलियारों में झूमते दिखे और फैंस को ये अनुमान लगाने को कहा कि आप गदर टू के ट्रेलर का रिलीज डेट का अनुमान लगाइए किस दिन रिलीज होने वाला है
फैंस ने भी कमेंट बॉक्स में अपने-अपने अनुभव शेयर किए और ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म को बहुत जल्द रिलीज करने की मांग की कई यूजर्स का तो उत्साह बिल्कुल हाई लेवल पर था मानो वह उसी दिन का इंतजार कर रहे हो कि जब गदर 2 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और वह थिएटर में स्क्रीन के सामने गदर 2 फिल्म का एंजॉय करेंगे
बताना चाहेंगे गदर 2 फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीद है गदर2 फिल्म का पहला पार्ट 2 “ग़दर एक प्रेम कथा” देश के बंटवारे के सीन को दर्शाता है जो 1947 में हुआ था फिल्म में इमोशन और एक्शन भर, भरकर था जो दर्शक के दिल को छू गया कुछ इसी तरह उम्मीद फैंस ने गदर2 से भी बना रखी है अब रिलीज होने के बाद देखते हैं गदर2 किस तरह से दर्शकों के दिल पर राज करती है
यह भी पढ़ें – बॉलीवुड का वह एक्टर जिसने शूटिंग के लिए तोड़ दी थी अपनी महंगी मर्सिडीज कार, ऐसा जलवा देख कर आप भी कहेंगे वाह क्या बात है
आपको बता दे सनी देओल की फिल्म गदर 2 एक बहुचर्चित फिल्म है जो 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे गदर 2 साल 2001 में आई फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा फिल्म की दूसरी पार्ट होने वाली है इसलिए फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है जिस तरह से सनी देओल ने गदर2 के पहले पार्ट में धमाल मचा दिया था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हुई थी कुछ उसी तरह से सनी देओल ने इस फिल्म से भी उम्मीद बना रखी है और काफी तैयारी भी की है फिल्म का ट्रेलर बहुत जल्द ही रिलीज होने वाला है फिल्म 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी ।