CM योगी का बदला, पूरी दुनिया हैरान, कभी सदन में रो पड़े थे योगी और आज …..

Yogi adityanathआज के टाइम में योगी बाबा यानी योगी आदित्यनाथ जी को कौन नहीं जानता जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शायद कोई और मुख्यमंत्री उनके तुलना में बराबर ना ठहरे लेकिन आपको जानकारी होगी एक समय था जब योगी जी भरे सदन में अपनी बात कहते हुए रो पड़े थे ।

Yogi adityanath


इसे पढ़ें – बेटिंग एप्स का काला सच जिसे सुनकर चौक जाओगे

यह बात है सन 2007 की जब गोरखपुर में मोहर्रम के जुलूस को लेकर दो समूहों में दंगा हो गया था उसने दंगे को लेकर तत्कालीन मुलायम सिंह के सरकार ने योगी योगी जी पर केस करके जेल भिजवा दिया था ।


जेल से छूटने के बाद जब योगी आदित्यनाथ सदन पहुंचे तो वह अपनी बात कहते हुए रो पड़े पार्टी के आपसे मामले को लेकर हमें दोषी ठहराया जा रहा है अन्य जीवन से संन्यास ले लिया है समाज के लिए अपने मां बाप और परिवार को छोड़ा है समाज के लिए और अब वे अपराधी बनाया जा रहा है यही बात कहते हुए योगी जी रो पड़े थे 



योगी आदित्यनाथ का मशहूर / वायरल बयान 

लेकिन कहा जाता है उसी वक्त योगी जी ने या कसम खाई थी कि वह गोरखपुर के 7 साल पूरे यूपी से माफिया राज गुंडईराज को खत्म कर देंगे उनको मिट्टी में मिलाने का कार्य करेंगे और आज वह नजारा देखने को मिलता है बड़े से बड़ा माफिया गुंडा योगी के नाम से कांपता है वहीं जब योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो आज भरे सदन में चिल्ला कर कहते हैं कि चाहे जितना बड़ा माफिया हो उसे मिट्टी में मिला देंगे ।


इस दोनों बयानों का वीडियो हमने ऊपर मेंशन किया है आप देख सकते हैं वीडियो का क्रेडिट जी न्यूज़ को जाता है
यh  वीडियो जी न्यूज के यूट्यूब चैनल से मेंशन किया गया है

योगी जी के बारे में आप क्या सोचते हैं कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें क्या आपको भी लगता है योगी सरकार गुंडा माफिया राज को खत्म करने में कामयाब रही है या नहीं कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं !


पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद नीचे दी हुई खबरों को भी पढ़ें !

Leave a Comment