Bollywood Item Songs की कहानी संभावना सेठ की जुबानी, Reality of Item Girls

Bollywood Item Songs की कहानी संभावना सेठ की जुबानी, Reality of Item Girls

Sambhavna Seth इस नाम को वो सभी लोग जानते हैं जो गाने सुनने और सुनाने का शौक रखते हैं संभावना सेठ उस लड़की का नाम है जो दिल्ली की गलियों से उठकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखती है और खुद को हीरोइन बनाते बनाते आइटम गर्ल बना देती है, मशहूर आइटम गर्ल संभावना सेठ की कहानी खुद उन्हीं की जुबानी सुनिए !

नीचे वीडियो में,

Click here – Home Page 

इसे पढ़ें –लड़कियों शादी करने से पहले इस वीडियो को जरूर देख लेना, मंजू सोनी की दर्दनाक स्टोरी

संभावना सेठ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब…
Q.1- संभावना सेठ के पति का नाम ( sambhavna Seth husband )
Ans. Avinash Dwivedi 

Q.3- संभावना सेठ यूट्यूब चैनल ( sambhavna Seth YouTube channel )
Ans. संभावना सेठ का एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम Sambhavna Seth intertainment , संभावना अपने यूट्यूब चैनल पर डेली लाइफ़स्टाइल ब्लॉग वीडियो अपलोड करती है !

Sambhavna Seth age – 42 year 
Sambhavna Seth Dob- 21 November 1980

संभावना सेठ अपने यूट्यूब चैनल से कितना कम आती है ?
( Sambhavna Seth how much earns from YouTube channel )
Ans. Social blade के मुताबिक संभावना सेठ अपने यूट्यूब चैनल से $180k प्रति वर्ष कमा लेती हैं ।

1-संभावना सेठ दिल्ली की रहने वाली एक मिडिल क्लास परिवार की लड़की थी जिसका सपना था फिल्मों में हीरोइन बनने का संभावना सेठ को डांस की बेहतरीन प्रतिभा थी
कॉलेज कंप्लीट होने के बाद संभावना सेठ पापा के साथ मुंबई जाती हैं एक्टिंग करने के लिए हीरोइन बनने के लिए करीब सालों मुंबई की गलियों के चक्कर काटने के बाद कोई काम नहीं मिलता और ना ही कोई रास्ता नहीं दिखता है फिर पापा के साथ संभावना सेठ दिल्ली को वापस आती है

2-संभावना सेठ के पेरेंट्स का एक्टिंग और फिल्मी दुनिया से दूर दूर तक कोई नाता नहीं था इसलिए संभावना सेठ का जीवन बहुत ही संघर्ष में समय से गुजर रहा था लेकिन संभावना ने भी जिद खानी क्यों नहीं एक्टिंग करनी है उन्हें डांस करना है और किसी को लेकर वह अपने करियर में आगे बढ़ेगी,

3-फिर एक दिन ऐसा भी आता है कि जब संभावना सेठ खुद अकेले मुंबई जाती हैं और किसी तरह से उन्हें फिल्मों में गाने पर डांस करने का मौका मिलता है जिसे हम और आप आइटम सॉन्ग के नाम से जानते हैं फिर संभावना सेठ आइटम सॉन्ग पर आइटम गर्ल बंद कर डांस करती हैं और इसी तरह और कई गाने बॉलीवुड में करते हैं फिर एक टाइम आता है कि बॉलीवुड में काम बिल्कुल पूरी तरह ठप हो जाता है संभावना सेठ को कोई फोन तक नहीं लगाता है

4-एक बार फिर निराश होकर संभावना सेठ घर को वापस आती हैं वहीं से उनकी किस्मत का ताला खुलता है और एक फिल्म भोजपुरी में चल रही थी जिसमें एक आइटम सांग करना था उसके लिए संभावना सेठ को याद किया जाता है हुआ पहले मना करती हैं लेकिन बाद में उस गाने को करती हैं और वह गाना बहुत बड़ा हिट होता है तब से लगातार संभावना सेठ भोजपुरी की डिमांड बन चुकी थी ना चाहते हुए भी संभावना सेठ ने भोजपुरी में अपना करियर बनाया और एक प्रसिद्धि हासिल की क्योंकि भोजपुरी संभावना सेठ को पसंद आती थी और न समझ आती थी लेकिन कहते हैं ना किस्मत जहां ले जाए वही जाना पड़ता है

5-संभावना सेठ का कहना है कि आइटम गर्ल को कोई अच्छी निगाह से नहीं देखता लोग समझते हैं यह पैसे पर बिकने वाली लड़कियां होती लेकिन उनमें भी प्रतिभा होता है उन्हें भी कला होती है नाचने की कला जुड़ा डांस कर कर लोगों को मुग्ध कर देती और यह कला सब में नहीं हो पाती है

6-क्या आप भोजपुरी के मशहूर आइटम गर्ल डांसर संभावना  (Bhojpuri item girl sambhavna Seth ) सेठ को जानते हैं उनका कौन सा गाना आपने सुना है कमेंट बॉक्स में जरूर लिखेगा और किसी के काम को ऐसे ही जज नहीं किया जाता काम छोटा हो या बड़ा काम आखिर काम होता है हमारी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करिएगा और कमेंट बॉक्स में अपने विचार भी लिख देना !

यह भी पढ़ें – Adah Sharma ने बॉलीवुड की कई हसीनाओं को पीछे छोड़कर बनाया नया रिकॉर्ड ,देखें वीडियो

Leave a Comment