22 साल बाद ऐसा जलवा सोचा नहीं था, Sunny Deol की Gadar ने तोड़े कई रिकॉर्ड, देखिए पूरी खबर
अभी बहुत कम लोगों को पता है कि 22 साल पहले आई फिल्म गदर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है आपको बता दें कि 9 जून को “Gadar” सनी देओल की इस फिल्म को सिनेमाघरों में 700 स्क्रीन पर रिलीज किया गया हर स्क्रीन पर केवल एक ही शो दिया गया है, इतनी कम स्क्रीन होने के बावजूद भी गदर के लिए पब्लिक का जो प्यार देखने को मिला है वाकई काबिले तारीफ है और गदर ने नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं
नीचे वीडियो में देखिए पूरी खबर !
इसे पढ़ें –Gadar 2 Teaser ; सनी देओल की फिल्म गदर 2 का टीजर आते ही धमाल मचा दिया, देखें फुल वीडियो
Sunny Deol की फिल्म Gadar ; जो 22 साल पहले 2001 में आई थी, गदर फिल्म ने भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में एक इतिहास रचा था 22 साल पहले गदर ने जो कमाई की थी वह भी काबिले तारीफ था इन सब चीजों से हटकर अगर देखा जाए तो गदर को जिस तरह से पब्लिक ने पसंद किया और प्यार दिया आज भी सनी देओल के किरदार जो गदर 2 में निभाए गए थे लोगों को बखूबी याद है सनी देओल का वह किरदार तारा सिंह का हैंडपंप उखाड़ना आज तक सभी हिंदुस्तानी दिलों में राज करता है
ग़दर का वह सीन भी खूब प्रसिद्ध हुआ जिसमें सनी देओल और अमरीश पुरी की सकीना को लेकर बहस छिड़ गई थी और उसी सीन में सनी देओल यानी तारा सिंह ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे यही डायलॉग सनी देओल के एक्टिंग करियर का सबसे बड़ा पॉपुलर डायलॉग बन गया । प्रमोशनल इवेंट से लेकर छोटे-बड़े प्रोग्रामों से लेकर यहां तक कि राजनीतिक रैलियों में भी सनी देओल से लोग गुहार लगाते हैं कि एक बार हिंदुस्तान जिंदाबाद के वही डायलॉग को रिपीट किया जाए वह नारा जो हिंदुस्तान जिंदाबाद कहा था सनी देओल ने आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है ।
और आज जब सनी देओल की वही फिल्म “गदर एक प्रेम कथा” सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की गई है तो पब्लिक काफी एक्साइटेड है 22 साल पुरानी गजल को देखने के लिए यहां तक कि कई सिनेमाघरों में हाउसफुल के मोड भी नजर आए
आपको बता दें गदर फिल्म का दूसरा पार्ट यानी कि गदर 2 अगले महीने अगस्त में रिलीज होने वाली है जिसकी तारीख 11 अगस्त को रखी गई है हालांकि इस तारीख को और कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है लेकिन जो एक्साइटमेंट लोगों के अंदर गदर2 को लेकर हैं शायद ही कोई फिल्म को लेकर हो