जैसा की आप लोगों को पता है 500 और 1000 रुपए के नोट की तरह 2000 के नोट भी अब मार्केट से चलन में बंद हो जाएंगे लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है इन ₹2000 के नोटों का चलन अभी तुरंत नहीं बंद हो रहा है इसके लिए आरबीआई ने 30 सितंबर तक का समय दिया है तब तक इसको आप बैंकों में जमा कर सकते हैं
2000 नोट बैन होने से आपका क्या फायदा होने वाला है नीचे दिए हुए वीडियो में देखें !
इसे पढ़ें –Bageshwar सरकार की वह पर्ची जिसमें हिंदू राष्ट्र की डेट लिखी है ! Bageshwar dham Sarkar news
In this video
1-आपने नोटिस किया होगा पिछले कुछ महीनों से ₹2000 के नोट अचानक से मार्केट में बिल्कुल गायब से हो गए बहुत कम ही देखने को मिलते हैं आपको शायद याद हो या ना हो आपने लास्ट टाइम 2000 का नोट कब देखा था
2-रुपए 2000 केनोट को लेकर यह बड़ी खबर सामने आई थी कि बड़े-बड़े मनी लॉन्ड्रिंग माफिया इन ₹2000 के नोटों को इकट्ठा कर रहे हैं काला धन के रूप में संचित कर रहे हैं आरबीआई ने यही देखते हुए इन माफियाओं का भंडाफोड़ करने के लिए ₹2000 के नोटों का चलन बंद किया है
3-क्या आपको भी लगता है कि ₹2000 के नोटों का काला व्यापार हो रहा था,₹2000 के नोट बैन होने से एक फायदा यह भी होगा कि जब मार्केट में ₹2000 के नोट नहीं रहेंगे तो 500 और 200 और ₹100 के नोट अधिक मात्रा में मार्केट में रहेंगे जिससे कि छोटे वर्ग व्यापारी और आमजन लोगों को राहत होगी आपको बता दें गांव में ₹2000 के नोट का फुटकर मिलना भी दुर्लभ हो जाता है यहां तक कि छोटे दुकानदार ₹2000 के नोट को स्वीकार ही नहीं करते हैं
4-ऐसा नहीं है कि वह ₹2000 के नोट को लेना नहीं चाहते लेकिन पूछने पर कारण या पता चला कि उन्हें ₹2000 के नोट को लेकर कोई ज्ञान नहीं है दूसरी बात यह है कि उनकी इतनी जमा पूंजी ही नहीं है कि ₹2000 का खुला रख कर बैठे इसलिए वह ₹2000 के नोट को लेने से कतराते हैं
5-अब हम आपसे ही पूछते हैं कि ₹2000 के नोट पर बैन लगने से आपका क्या फायदा और नुकसान होने वाला है और आप जिस लेवल पर हैं उस लेबल पर आपका भी कोई नुकसान या फायदा हो सकता है 2000 नोट के बैन होने पर !