सीमा हैदर के चलते खुली अंजू की पोल, पति बच्चों को बोल कर गई थी जयपुर और पहुंच गई पाकिस्तान
सीमा हैदर की न्यूज़ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई थी सीमा हैदर लगातार मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है इसी के बीच एक और खबर आई कि अंजू नाम की एक महिला ने अपने पति व बच्चों से जयपुर बोलकर घर से निकली और पहुंच गई पाकिस्तान क्या है पूरी खबर नीचे लिखे आर्टिकल में विस्तार पूर्वक पढ़ें
यह भी पढ़ें – अंजू की खबर, भारत से गई अंजू और पाकिस्तानी नसरुल्लाह की लव स्टोरी सुनकर हैरान रह जाएंगे
सीमा हैदर और पाकिस्तान जाने वाली अंजू का क्या कनेक्शन है , सीमा हैदर और अंजू की स्टोरी
सीमा हैदर और सचिन का प्यार परवान चढ़ा और सीमा हैदर ने भारत के लिए वीजा अप्लाई किया लेकिन पास नहीं हो सका इसलिए सीमा हैदर ने दूसरा तरीका निकालते हुए नेपाल का वीजा लगाया और नेपाल पहुंची वहां पर सचिन और सीमा हैदर ने शादी की और दोनों फिर भारत में दाखिल हुए यह सब होने के बावजूद सीमा जैसे सचिन के घर पर पहुंची पड़ोसियों को पता चलने के बाद से ही सीमा हैदर मीडिया की सुर्खियों में आ गई जेल भी जाना पड़ा और लगातार चर्चा का केंद्र बनी रही
भारत में सीमा हैदर सुर्खियों का केंद्र बनी हुई थी लगातार मीडिया उनकी चर्चा कर ही रही थी कि इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया ने भी सीमा हैदर के केस को हाइलाइट किया उसी बीच पाकिस्तानी मीडिया को एक लड़की हाथ लगी जो कोई और नहीं भारत से जाने वाली अंजू ही थी कि पाकिस्तान मीडिया ने जोर शोर से यह खबर छापी की एक लड़की पाकिस्तान से हिंदुस्तान में गई है जिसका नाम सीमा हैदर है इस बात को हम मानते हैं , लेकिन एक लड़की भारत से हमारे देश पाकिस्तान में भी आई है वह भी अपने प्रेमी से मिलने जिसका नाम अंजू है
अंजू के पाकिस्तान जाने पर पाकिस्तानी मीडिया ने ली हिंदुस्तानियों की चुटकी
बताया जा रहा है जब सीमा हैदर की न्यूज़ भारत में जोर-शोर से छाई हुई थी उसी टाइम अंजू के जाने की खबर पता चली और पाकिस्तान में अंजू के पहुंचने पर पाकिस्तानी मीडिया ने हिंदुस्तानियों की ढेर सारी चुटकी ली और मजे उड़ाए कि अगर एक लड़की पाकिस्तान से हिंदुस्तान गई है तो हम भी कहीं पीछे नहीं हैं हिंदुस्तान से एक लड़की हमारी पाकिस्तान में भी आ गई है वह भी अपने प्रेमी से मिलने ही आई है
सीमा हैदर के चलते खुली अंजू की पोल ,पति और बच्चों से झूठ बोलकर पहुंच गई पाकिस्तान
अंजू ने खुद फोन पर बात करते हो या बात बताइए कि हमारी तैयारी पाकिस्तान जाने के लिए 2 सालों से चल रही थी इस मामले में अंजू ,सीमा हैदर से कहीं ज्यादा आगे थी लेकिन जैसे ही सीमा हैदर हिंदुस्तान में आई और यह खबर चर्चा का केंद्र बनी उसी टाइम उसके कुछ दिन पहले ही अंजू पाकिस्तान पहुंच गई थी लेकिन अपने पति और बच्चों को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से झूठ बोलकर बेवकूफ बना रही थी अपने पति और बच्चों से लगातार यह कह रही थी कि वह जयपुर में अपनी सहेली के साथ है लेकिन अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान में थी इसी के साथ साथ अंजू अपने ऑफिस के बॉस से भी झूठ बोल रही थी और उन्हें गोवा बताकर ऑफिस से छुट्टी हासिल की थी
अंजू ने कहा कि सीमा हैदर ने उनका सारा प्लान चौपट कर दिया नहीं तो यह किसी को पता भी नहीं चलता कि मैं पाकिस्तान गई हूं अपने प्रेमी से मिलने कुछ दिन बाद में हिंदुस्तान वापस भी आ जाती है और खुशी-खुशी अपने बच्चों के साथ रहती लेकिन सीमा हैदर की खबर ने अंजू की सारी पोल खोल दी और अंजू के पति समेत बच्चों को भी यह पता चल गया कि इन बच्चों की मां जयपुर नहीं पाकिस्तान पहुंच गई है
अगर आपने यह पोस्ट यहां तक पढ़ ली है तो आपके विचार क्या कहते हैं इस तरह के प्रेम संबंध पर जो अपना परिवार अपने पति अपने बच्चों अपने बीवी अपने मां-बाप की इज्जत की परवाह किए बगैर किसी गैर के साथ संबंध बनाता है या बनाती है यहां तक तो ठीक था किसी गैर मुल्क में जाने के लिए अपनों को छोड़कर खुशी-खुशी चली जाती है ।