सनी देओल के गाने पर Kili Paul ने मचाया “गदर” फैंस बोले “हिंदुस्तान जिंदाबाद”
इसे पढ़ें – Jyoti Maurya Song : इस गाने के माध्यम से सुनिए ज्योति मौर्या की पूरी कहानी Alok Maurya Jyoti Maurya story
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के फिल्म गदर का यह गाना खूब पॉपुलर हुआ था लोगों ने इस गाने को भर भर के प्यार दिया था एक बार फिर से सनी देओल और सनी देओल की फिल्म का यह गाना काफी सुर्खियों में है लोग एक बार फिर से इस गाने पर अपना प्यार लुटा रहे हैं “मैं निकला गड्डी लेके”
तंजानिया के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किल्ली पोल ( kili paul )ने सनी देओल के गाने पर लगाए ठुमके
तंजानिया के रहने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एक भाई बहन के जोड़े kili paul और nima paul ने सनी देओल के गदर 2 वाले गाने पर इंस्टाग्राम रील बनाकर खूब प्यार लूट रहे हैं सनी देओल ने पीली बोल के इस रियल वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया जिस पर मिलियन में भुजा गए ऑडियो ट्रेंडिंग में पहुंच गया लोग कमेंट में खूब प्यार बरसा रहे, कोई यूजर लिख रहा है “सनी देओल जिंदाबाद” वही कोई लिख रहा है हिंदुस्तान जिंदाबाद वहीं पर किसी ने लिखा किया फिल्म नहीं इमोशन है
“मैं निकला गड्डी ले के” सनी देओल के इस गाने पर तंजानिया के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Kili paul ने बनाया reels, इंस्टा पर ट्रेंड कर रहा है
Kili paul अक्सर बॉलीवुड के गानों पर डांस करके लाखों भारतीयों का दिल जीत लेते हैं और सोशल मीडिया के सेंसेशन बने रहते हैं इस बार भी kili paul सनी देओल के फिल्म गदर2 में आने वाले गाने पर डांस करके लोगों का दिल तो जीता ही साथ ही साथ में सनी देओल पाजी भी kili Paul के डांस से काफी प्रभावित दिखे और इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शेयर भी किया जिसमें लोग अपनी प्रतिक्रियाएं जमकर बरसा रहे हैं ।
सनी देओल की फिल्म गदर 2 कब रिलीज हो रही है ?
सनी देओल पाजी की बहुचर्चित फिल्म गदर 2 इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है आपको बता दें यह फिल्म साल 2001 में आई फिल्म “ग़दर एक प्रेम कथा” की सीक्वल है, 22 सालों का लंबा इंतजार करने के बाद ग़दर फिल्म का दूसरा पाठ देखने को मिलेगा इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार अब फिल्म क्या कमाल कर पाती है, यह तो सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा, साल 2001 में आई फिल्म ग़दर ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी दर्शकों से लेकर निर्माताओं तक सभी को गदर के दूसरे पार्ट से भी यही उम्मीद है।