सनी देओल की फिल्म गदर 2 के ट्रेलर ने “गदर” मचा दिया, फैंस बोले इस बार पाकिस्तान की “लंका” लगेगी
सनी देओल की आ रही फिल्म गदर 2 का ट्रेलर कल अचानक शाम को जैसे ही रिलीज किया गया, दर्शक लगातार सर्च करके गदर 2 का ट्रेलर देख रहे हैं और अपनी अजब गजब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं, आपको बता दें कल शाम 27 जुलाई को गदर टू का ट्रेलर जी स्टूडियो कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया ।
कुछ ही देर में गदर टू का ट्रेलर ट्रेंडिंग सेक्शन के नंबर एक पर पहुंच गया और दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं बरसानी शुरू कर दी, गदर टू के ट्रेलर को नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं
यह भी पढ़ें – सनी देओल की आने वाली तीन बड़ी सुपर एक्शन फिल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगी
सनी देओल की फिल्म साल 2001 में आई गदर फिल्म के दूसरे पार्ट गदर 2 को बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा, गदर टू रिलीज डेट 11 अगस्त को रखी गई है, बीते कल शाम को गदर2 के ऑफिशियल ट्रेलर को जी स्टूडियो यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया इसके बाद से दर्शक अपना रिएक्शन देते नजर आए, हर बार की तरह इस बार भी सनी देओल का धांसू एक्शन गदर 2 के ट्रेलर में देखने को मिला ।
गदर 2 ट्रेलर रिव्यू , गदर टू ट्रेलर पर फैंस का रिएक्शन
सनी देओल की फिल्म गदर 2 का ट्रेलर कल शाम ज़ी स्टूडियो यूट्यूब चैनल पर लिस्ट किया गया रिलीज होते ही फ्रेंड्स ने अपने प्रतिक्रियाओं से कमेंट सेक्शन को भर दिया किसी ने कहा 90 के दशक वाले बच्चे इस ट्रेलर को काफी अच्छे से समझ पाएंगे जिन्होंने भी गदर फिल्म देखी है सनी देओल की एक-एक डायलॉग्स को याद रखा है वह इस
फिल्म की भावनाओं को समझ सकते हैं, किसी ने कहा यह फिल्म नहीं मौसम तो किसी ने कहा इस बार भी लगता है हैंडपंप नहीं छोड़ेंगे तारा जी, कोई कह रहा है इस बार बेटे के खातिर से तारा लड़ेगा पाकिस्तान से , किसी यूज़र ने लिखा इस बार पाकिस्तान की लंका लगा देंगे तारा पाजी
इसे पढ़ें – Gadar 2 movie update : सनी देओल मारे खुशी से उछलने कूदने लगे, इमेज हुई कैप्चर – सोशल मीडिया पर वायरल
गदर 2 के ट्रेलर में 65 की उम्र में सनी देओल में धमाल मचा दिया
आपको बता दें गदर2 के तारा सिंह यानी सनी देओल की उम्र अभी 65 वर्ष पूरी हो चुकी है वही तारा सिंह की पत्नी का किरदार निभा रही सकीना यानी कि अमीषा पटेल की उम्र 49 वर्ष है दोनों में करीब 16 वर्ष का अंतर है इतनी उम्र होने के बावजूद भी गदर टू के ट्रेलर में जिस तरह से सनी देओल की परफॉर्मेंस फैंस ने देखी है उस हिसाब से फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है गदर 2 फुल मूवी देखने के लिए फैंस को इंतजार है कि सिनेमाघरों में गदर टू कब रिलीज की जाएगी और हम उसका अपने दोस्तों के साथ फुल एंजॉयमेंट कर पाएंगे , एक भैंस ने सनी देओल पाजी की तारीफ करते हुए लिखा कि 65 की उम्र में भी वही 90 के दशक वाले सनी देओल की आवाज सुनने को मिलती आवाज में वह गहरा पन यही चीजें तो दर्शकों को सनी देओल के प्रति दीवाना बनाती है
गदर 2 फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी ट्रेलर को कल यानी 26 जुलाई को ज़ी स्टूडियो पर रिलीज किया गया अगर अभी तक आपने ट्रेलर को देख लिया अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें हमारे साथ भी शेयर करिएगा ।