सनी देओल की “गदर 2” पर इन सितारों ने दिया जबरदस्त रिएक्शन, जानिये किसने क्या कहा ?

सनी देओल की “गदर 2” पर इन सितारों ने दिया जबरदस्त रिएक्शन, जानिये किसने क्या कहा ?

सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 सिनेमा घरों में अब रिलीज हो चुकी है, अनिल शर्मा के निर्देशन में बनिया फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है, जहां फैंस से जबरदस्त रिव्यू देखने को मिल रहा है वहीं पर बॉलीवुड सितारे भी इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, नीचे लिखे आर्टिकल में हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के किन किन सितारों ने क्या रिएक्शन दिया है ?

Salman Khan Gadar 2 reaction
जैसा कि आप सभी जानते हैं सनी देओल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को ही रिलीज हो चुकी है दर्शक इस फिल्म पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, दर्शक द्वारा फिल्म मिल रही तारीफों के बीच बॉलीवुड के स्टारों ने भी सनी देओल के गदर टू की सराहना करते हुए बधाई दी है

सलमान खान ने ग़दर 2 के बारे में क्या कहा ? Salman Khan reaction on Gadar 2

सलमान खान ने गदर 2 के पहले दिन की कमाई को देखकर अपने सोशल मीडिया ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया और ग़दर 2 फिल्म के पूरे टीम को बधाई दी और सलमान खान ने अपनी पोस्ट में लिखा ढाई किलो का हाथ में 40 करोड़ की ओपनिंग ली है पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई, सलमान खान ने सनी देओल की भी तारीफ की नीचे आपको बताते हैं सलमान खान के अलावा और किन सितारों ने गदर2 फिल्म की तारीफ की और उन्हें बधाई दी है

कंगना रनौत गदर2 पर दिया रिएक्शन !

बॉलीवुड की सिंघम लेडी कही जाने वाली कंगना रनोट ने भी सनी देओल की फिल्म गदर 2 की तारीफ करते हुए पूरे टीम को बधाई दी है , कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सनी देओल की तारीफ करते हुए फिल्म गदर 2 के पूरे टीम को बधाई दी है और बैकग्राउंड में मैं “निकला गड्डी लेके” गाने को यूज़ किया । 

ईशा देओल रिएक्शन Isha Deol reaction for Gadar 2

सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल ने भी सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 का तारीफ करते हुए लिखा शेर आ गया है चलो चलते हैं शेर की दहाड़ सुनने , इसी के साथ सनी देओल की बहन ईशा देओल ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और कहा ऐसे ही आग लगाते रहो ।

सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 की इस तरह से सफलता देखकर और कई बॉलीवुड सितारे खुलकर उनके तारीफ करने सामने आ रहे हैं जैसे-जैसे फिल्म के कमाई का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे अलग-अलग सितारे अपना रिएक्शन दे रहे हैं ।

Leave a Comment