सनी देओल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब बेटे करण देओल की शादी के तुरंत बाद एक और बड़ी खुशखबरी आई सामने

सनी देओल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब बेटे करण देओल की शादी के तुरंत बाद एक और बड़ी खुशखबरी आई सामने 
सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी को अभी 10 दिन ही हुए हैं सनी देओल अपने घर में नई बहू के आने पर बेहद ही खुश हैं, पूरे घर में खुशियों का माहौल बना हुआ है लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर मिली कि सनी देओल की खुशी दो गुनी हो गई और सनी देओल की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा !
Sunny Deol
Sunny Deol 

इसे पढ़ें – देओल खानदान में एक और बहू का आगमन सनी के भाई अभय देओल इस खूबसूरत हसीना से रचाएंगे शादी 

सनी देओल चर्चा में बने हुए हैं ( Sunny Deol 
जब से सनी देओल ने ग़दर फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग स्टार्ट की है तब से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं अभी हाल ही में 18 जून को सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल की शादी कराई, करण देओल की शादी तृष्णा आचार्य से से हुई है, अपने बेटे की शादी को लेकर सनी देओल काफी खुश हैं पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है सनी देओल की पत्नी पूजा देओल की शादी के मौके पर सनी देओल के साथ और अपने बेटे करण देओल और राज देओल के साथ अलग-अलग पोज देते हुए नजर आए, शादी की फैमिली तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया और यह तस्वीरें खूब वायरल भी हुई ।
सनी देओल के लिए क्या है दूसरी खुशखबरी 
सनी देओल अपने बेटे करण देओल की शादी को लेकर पहले से ही काफी खुश है, लेकिन सनी देओल की खुशी का ठिकाना तब नहीं रहा जब उन्हें एक और बड़ी खुशखबरी मिल गई और बड़ी खुशखबरी यह है कि सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म गदर 2 अगले महीने 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है इसी के साथ साथ उनके इस बहुचर्चित फिल्म गदर 2 का पहला गाना उड़ जा काले कावा 29 जून को रिलीज किया गया जिसे पब्लिक बहुत ज्यादा पसंद कर रही है 
Sunny Deol
UDD Jaa Kaale Kaava 

इसे पढ़ें – पति ने बीबी को पढ़ा- लिखाकर बनाया SDM, मैडम होमगार्ड से चक्कर चला बैठी, पति का हुआ बुरा हाल 

अब आप इस बात का अंदाजा लगा चुके होंगे कि सनी देओल की दूसरी खुशी क्या 22 सालों बाद ग़दर फिल्म का दूसरा पार्ट बंद है जिसको लेकर पिछले एक-दो सालों से काम चल रहा था फाइनली वह तारीख आ गई है जब गदर 2 को एक बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा । सनी देओल दिन काम बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनके गदर2 के पहले गाने पर लोगों का रिएक्शन उनकी खुशी में और चार चांद लगा दिया ।
फैंस ने दिया रिएक्शन
सनी देओल की फिल्म गदर 2 का गाना उड़ जा काले कावा पुराने ट्रैक के साथ वही पुराने अंदाज में रिलीज किया जाए जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और अपना रिएक्शन दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा बिना कोई छेड़छाड़ किए हुए बिना कोई अश्लीलता से इस गाने को हम सब तक पहुंचाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद वही दूसरे यूजर ने लिखा इस गाने के इमोशन को 90 के दशक वाले बच्चे ही समझ सकते हैं 

Leave a Comment