शराबी दूल्हा मंडप में ही सो गया | देखें वायरल वीडियो !

शराबी दूल्हा मंडप में ही सो गया| देखें वायरल वीडियो !

अक्सर शादियों के सीजन में ऐसे वीडियो और फोटोस वायरल होते रहते हैं जो कि हैरान कर देते हैं अभी यह फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर एक दूल्हा शादी के मंडप में ही सो गया ।

Viral video dulha

दरअसल ये खबर आसाम के नलबाड़ी जिले की है, जहां पर एक दूल्हा जो मंडप में बैठा हुआ है लेकिन बार-बार सोने के लिए जमीन पर लेट जाता है खबर के मुताबिक दूल्हा नशे में बताया जा रहा है दूल्हे की यह हालत देखकर दुल्हन और उसके घर वालों ने शादी से इंकार कर दिया है

ये खबर वायरल है, 

दूल्हे के फूफा ने बहाना बनाने की कोशिश करी लेकिन कामयाब नहीं हो पाए, बाद में पता चल ही गया कि दूल्हा शराब के नशे में है और अपने शरीर पर दूल्हे का काबू नहीं है इसलिए वह बार-बार सोने को जमीन पर गिर जाता है दूल्हे का ऐसा कई वीडियो और फोटो वायरल हुआ जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा मंडप में ही सोने लगता है

वायरल दूल्हे की फाइल फोटो 

दूल्हे राजा की यह दशा देखकर लड़की के बाप ने और स्वयं लड़की ने इस शादी से इनकार कर दिया अब इस खबर को देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं इस मामले को लेकर गांव के मुखिया को सूचना दी मुखिया साहब ने पुलिस को सूचना दे दी है

पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करने की बात कहीं है ये खबर यहीं तक है अगर इस खबर पर आगे कोई हलचल होती है तो हम आपको रूबरू करवाएंगे और ऐसे दूल्हे के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे जो अपने शादी के दिन ही शराब पीकर मंडप में जाकर बैठता है और बार-बार जमीन पर गिरता है ऐसे दूल्हे राजा को आप क्या कहना चाहेंगे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना।

इसे भी पढ़ें, 

मटन करी खाकर नौकर से पटी मालकिन, 22 साल की मालकिन 55 साल के नौकर की वायरल लव स्टोर

क्या रात को ब्रा पहननी चाहिए ? Side effects of wear a bra at night ?

Leave a Comment