लड़कियों शादी करने से पहले इस वीडियो को जरूर देख लेना, Manju Creation Vlogs, Josh talks
दोस्तों Manju Soni की यह जीवन बीती सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, इस वीडियो में आप जान पाएंगे कि एक लड़की जो शादी से पहले आजादी की जिंदगी जी रही थी और शादी के बाद किन किन कठिनाइयों का सामना करती है और जीवन में आगे बढ़ती है यहां तक की आत्महत्या करने को मजबूर हो जाती है
नीचे देखिए पूरा वीडियो
इसे पढ़ें –देखिये साक्षी मर्डर केस पर क्या बोले बाबा बागेश्वर धाम ? Bageshwar dham interview on Sakshi murder case
In this video
यह वीडियो Josh Talk आशा यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है इस चैनल पर हमेशा ऐसे वीडियो अपलोड होते हैं जो इंस्पिरेशनल और मोटिवेशनल स्टोरी से भरे होते हैं कोई ना कोई इस चैनल पर अपनी ऐसी जीवन बीती लाइफ स्टोरी को शेयर करता है कि जिससे सुनने के बाद जीवन में काफी कुछ सीख मिलता है और काफी बातें समझ में आ जाती
इस वीडियो में अपनी जीवन बीती स्टोरी को पेश किया है मंजू सोनी ने शादी से पहले उनका जीवन कैसा था और घरवालों से रिश्ता नाता तोड़ के लव मैरिज करने के बाद किन किन स्थितियों का सामना करना पड़ा सारी कहानी मंजू सोनी ने इस वीडियो में शेयर की है जो बहुत ही दर्द नीय है
अगर कोई लड़की शादी करने से पहले इन सब चीजों के बारे में सोच ले तो शायद उसके साथ कभी गलत ना हो खासकर जब कोई लड़की प्रेम जाल में फस कर अपने मां-बाप से रिश्ते नाते तोड़ लेती है और चंद दिनों से जो प्यार हुआ था उस पर भरोसा करके अपने घर से दूर चली जाती है
इस वीडियो में मंजू सोनी कहती हैं कि उनका प्रेमी जिससे उस शादी कर के बाद में उसकी पत्नी बनी यानी कि मंजू सोनी का पति जो है अपने दोस्तों से यह शर्त लगाता है और उसके दोस्त मंजू सोनी के प्रेमी को या चैलेंज देते हैं कि मंजू सोनी को अगर वह पटा लेता है तो वह मानेंगे कि हां उस में कुछ दम है
क्योंकि मंजू सोनी का कहना है कि उस टाइम यह पेंटिंग और चित्रकारी का काम करती थी अपने इलाके में काफी पॉपुलर खूबसूरत थी लोग जानते थे पैसे भी कम आती थी और समाज में काफी इज्जत भी थी
दोस्तों से चैलेंज करने की वजह से मंजू सोनी का पति मंजू के पीछे पड़ जाता है और अपने प्रेम जाल में फंसा ही लेता है और बाद में मंजू सोनी अपने माता-पिता से विवाद करके अपने प्रेमी के साथ शादी भी कर लेती जिसका नाम बृजेश था
मंजू सोनी का घर विदिशा मध्य प्रदेश में है और मंजू सोनी का यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह अपनी कलाकारी चित्रकारी को दिखाते हैं और लोग काफी पसंद भी करते हैं
मंजू के यूट्यूब चैनल का नाम है 1-Manju creation 2- Manju creation Vlog यह दूसरा चैनल है