रोती,बिलखती ,चिल्लाती अपनी बच्चियों को छोड़कर मां ने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया आप सोच सकते हैं वह मंजर कैसा रहा होगा उन बच्चियों के लिए जिसकी उम्र महज 5 साल और 10 साल थी दो बेटियों समेत पति को छोड़कर मां ने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज किया और मां की ममता को तार-तार कर दिया, देखें पूरी खबर !
![]() |
Viral video |
एक मां अपनी दो बेटियों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई गौरतलब है कि प्रेमी फाइनेंस कर्मी था जो गांव में लोन देने के बाद किसत लेने आते हैं वही काम करता था बच्चियां रोती रही और मां फाइनेंस कर्मी प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर के चली गई ।
इसे पढ़ें –आकांक्षा दुबे का आखरी वीडियो धमाल मचा रहा है पारस कह रहे हैं कि…
उदयपुर राजस्थान कि यह खबर किसी को भी झकझोर कर रख दे आपको बता दें उदयपुर क्षेत्र में घटित यह मामला जहां पर एक मां अपने दो बेटियों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई जहां पहली बेटी की उम्र करीब 10 साल और दूसरी बेटी की उम्र करीब 5 साल थी आपको बता दें प्रेमी फाइनेंस कर्मी था जहां पर गांव में लोन देने के बाद किस्त लेने आते हैं प्रेमी वही काम करता था महीने में दो बार किस्ते लेने आता था और महिला को अपने प्रेम जाल में कुछ इस तरह से फसाया की एक मां होने के बावजूद मां की ममता को तार-तार कर दिया ना बेटियों के लिए मोह ना पति के लिए प्यार ।
इसे पढ़ें –पसीने से परफ्यूम बनाने वाली लड़की देखिए कैसे पसीने से परफ्यूम बनाकर कम आती है करोड़ों रुपए
दो बेटियों मां ने उस फाइनेंस कर्मी प्रेमी के साथ भागकर कोर्ट मैरिज तक कर लिया कलेक्टर ऑफिस में बच्चियां मां के पैर पकड़कर रोती रही बिलखती रही , यह मंजर देखने वालों के आंखों में भी आंसू आ गए और गुस्सा भी आ गया लेकिन मां टस से मस नहीं हुई और मां की ममता को तार-तार कर दिया मां के पास जरा भी दर्द और प्यार नहीं आया उन बच्चियों के लिए ।
क्या यह खबर अभी तक आपने देखी या पड़ी थी कि नहीं और ऐसी मां और ऐसे मामले के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे ? नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय और सुझाव हम तक जरूर पहुंचाएं !