ये बालीवुड कलाकार आपस में हैं एक दूसरे के रिश्तेदार, बहुत कम लोगों को ही पता है इनका रिश्ता – क्या आप जानते हैं ?
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सेलिब्रिटी आपस में एक दूसरे से जुड़े हैं एक दूसरे के साथ रिश्तेदारी है लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को पता है आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कौन सेलिब्रिटी किसके- क्या लगते हैं
यह भी पढ़ें – शादी के 40 साल बाद भी एक घर में साथ साथ नहीं रहते धर्मेंद्र और हेमा मालिनी – एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताई बड़ी वजह
बॉलीवुड के इन सितारों का आपस में है रिश्तेदारी वाला संबंध, जाने कौन किस के रिश्तेदार हैं ?
वैसे तो अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पहले से काफी विस्तार में हो चुकी है बॉलीवुड में कलाकारों की भी कमी नहीं रही दिन प्रतिदिन एक नया कलाकार और एक नए टैलेंट के साथ इंडस्ट्री में कदम रखता है आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे बॉलीवुड के कौन से कलाकार किससे रिश्तेदारी रखते हैं, बॉलीवुड सिनेमा जगत में अब तो किसी से भी और किसी उम्र में शादी करना आम बात हो गई और ज्यादातर संबंध क्या रिश्तेदारी साथियों से ही बनते हैं, बॉलीवुड में शादी को लेकर कोई भी जाति धर्म का भेदभाव नहीं रहा जो जिसे पसंद करता है वह उससे शादी कर सकता है
बॉलीवुड के कौन से कलाकारों की आपस में है रिश्तेदारी, किन कलाकारों की रिश्तेदारी किस से है, नीचे लिखे इस आर्टिकल में डिटेल में बात करेंगे !
रणवीर सिंह और सोनम कपूर का रिश्ता ;
रणवीर सिंह और सोनम कपूर रिश्ते में भाई बहन है, दरअसल सोनम की नानी और रणवीर सिंह के दादा रिश्ते में भाई बहन हैं और यही दोनों के बीच के कनेक्शन को भी जोड़ता है
काजोल और मोहनीश बहल का रिश्ता ;
काजोल और मोहनीश बहल कजिन हैं, मोहनीश बहल की मां नूतन और काजोल की मां तनुजा सगी बहनें हैं और इसी नाते मोहनीश अजय देवगन के साले भी लगते हैं
करण जौहर और आदित्य चोपड़ा का रिश्ता ;
करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के बीच का रिश्ता शायद ही आपको पता होगा, दरअसल, आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा और करण जौहर की मां हीरू जौहर भाई-बहन हैं, ऐसे में करण और आदित्य कजिन लगते हैं ,
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और करीना कपूर का रिश्ता ;
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी करीना कपूर की बुआ रितु नंदा के घर आने में ही है इस हिसाब से करीना कपूर श्वेता बच्चन की ननंद लगती है, इसी संबंध से करीना कपूर और रणबीर कपूर की भाभी हुई अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ।
फराह खान और फरहान अख्तर का रिश्ता ;
फराह खान की मां डेजी ईरानी और फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी सगी बहनें हैं, ऐसे में फराह और फरहान आपस में कजिन हैं
एक्ट्रेस तब्बू और शबाना आजमी का रिश्ता ;
शबाना आजमी के भाई कोई और नहीं तब्बू के पिता जमाल हाशमी हैं। दोनों सगे भाई- बहन हैं और इसी लिहाज से तब्बू शबाना आजमी की भतीजी लगती हैं
बॉलीवुड के इन सितारों का आपस में कुछ इस तरह से संबंध है और भी कई बड़े सेलिब्रिटीज हैं जिनका आपस में कोई ना कोई रिश्ता है अगर उन लोगों के बारे में भी आप जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताना हम इस आर्टिकल का पार्ट 2 लिखेंगे जिसमें सारी बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटीज को और उनके रिश्ते के बारे में बताएंगे !
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! हम उम्मीद करते हैं आप हमारी वेबसाइट पर दोबारा विजिट करेंगे !