यूपी के इस बैंक में चलता है राम नाम, पैसे का कोई लेन-देन नहीं होता फिर भी…
आपको जानकर हैरानी होगी भारत देश उत्तर प्रदेश राज्य में एक ऐसा अनोखा बैंक है जहां पर ना तो पैसा जमा किया जाता है और ना ही पैसा निकाला जाता है यहां पर कोई लोन भी नहीं मिलता लेकिन फिर भी लाखों-करोड़ों लोग अपना खाता इस बैंक में खुलवाते हैं, इस बैंक की खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे । नीचे लिखे आर्टिकल में हमने इसी बैंक के बारे में बात की है
यह भी पढ़ें – केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन पर लगा बैन, no reels, no photo केदारनाथ मंदिर का निर्देश जारी
आप जिस बैंक में अपना खाता खुलवा आते हैं उस बैंक में आप या तो पैसे जमा करते हैं या तो पैसे निकालते हैं या फिर उस बैंक से आप लोन लेते हैं लेकिन आपसे हम कहें कि अपने देश में एक ऐसा बैंक भी है जहां पर ना तो पैसा निकाला जाता है और ना ही जमा किया जाता है और ना ही कोई लोन मिलता है लेकिन फिर भी वहां पर लाखों-करोड़ों लोग अपना खाता खुलवा दें अब आपके मन में यही सवाल आया होगा जब इस बैंक में ऐसा कुछ नहीं होता है तब इस बैंक में लोग खाता खुलवा ते ही क्यों हैं नीचे लिखे आर्टिकल में हमने इसी बैंक के बारे में बात की है लोग खाता क्यों खुलवा ते हैं और उनको क्या फायदा मिलता है नीचे हमने विस्तार से बताया है
उत्तर प्रदेश का वह बैंक जिसमें पैसों का लेन देन नहीं होता है, उस बैंक का नाम जिसमे पैसों का लेन देन नहीं होता है
आपको बता दो उत्तर प्रदेश के Varanasi में एक ऐसा बैंक है खाता तो लाखों करोड़ों लोगों का है लेकिन इस बैंक में पैसे की कोई जमा निकासी नहीं होती और ना ही कोई लोन मिलता है इस बैंक का नाम है राम रमापति बैंक अब आपका सवाल यह है कि इस बैंक में पैसे का लेन देन नहीं होता है तो फिर होता क्या है इस बैंक में
राम रमापति बैंक कितने साल पुराना है ? राम रमापति बैंक में क्या होता है ? राम रमापति बैंक में खाता कैसे खुलवाएं
आपको जानकर हैरानी होगी कि राम रमापति बैंक पिछले 95 वर्ष से लगातार काम कर रहा है इस बैंक में लाखों-करोड़ों लोगों ने खाता खुलवाया है इस बैंक में पैसे का कोई लेन-देन नहीं होता है और ना ही कोई लोन मिलता है फिर भी सबसे महंगी चीज इस बैंक में मिलती है आपको बताना चाहेंगे राम रमापति बैंक में जिस किसी का भी खाता खुलता है इसको कई पन्नों की प्रतियां दी जाती हैं जिसमें 108000 बार राम नाम लिखकर उस बैंक में जमा करना होता है क्योंकि वहां के कर्मचारी का मानना है कि राम नाम से बड़ा कोई भी ध्यान नहीं होता और वहां के खाताधारक भी ऐसा मानते हैं और हम सभी यह मानते हैं कि राम नाम से बड़ा कोई धन नहीं है राम ही सत्य है राम ही ईश्वर है
इसलिए लोग राम रमापति बैंक में अपना खाता खुलवाने के लिए लाइन लगाते हैं और वह इस जन्म के लिए नहीं अगले जन्म के लिए राम नाम लिख कर अपने जीवन को कृतार्थ कर रहे हैं इस बैंक में खाता खुलवाने के लिए एक मैनेजर भी है जो शुभ मुहूर्त सही टाइम बताएगा आपके खाता खोलने का और खाता खोलने के बाद आपको कुछ पन्नों की प्रतियां दी जाएंगी जिसमें आप को राम नाम लिखकर उसी बैंक में ले जाकर जमा कर देना होगा इसमें पैसे का कोई लेन-देन नहीं रहेगा और ना ही कोई खर्चा रहेगा
अब आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में यह बताना कि इस बैंक के बारे में आपको पहले से पता था या इस पोस्ट को देखने के बाद पता चला या इससे पहले भी आपको कहीं से पता चल चुका था ।