मुख्तार अंसारी की आखिरी ख्वाहिश पूरी नहीं होगी ! CM Yogi, Mukhtar Ansari News
वैसे तो मुख्तार अंसारी पर 64 केस दर्ज हैं जिनमें से 15 केस मर्डर के और इन 15 केसों की सुनवाई अभी बाकी है और इन 15 केशों में एक से एक बेहद गंभीर केस हैं जिनमें से आज एक केस की सुनवाई होगी “अवधेश राय हत्याकांड” की अवधेश राय हत्याकांड बेहद संवेदनशील केस था जिसको लेकर मुख्तार अंसारी खोया तो उम्र कैद सजा होगी या तो फांसी भी हो सकती है अब इंतजार है कोर्ट के फैसले का एमपी हाई कोर्ट में सजा का ऐलान होना है सबकी निगाहें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है
नीचे वीडियो में पूरी खबर देखें,
इसे पढ़ें –हार के बाद भी नहीं मानी अखिलेश यादव ने हार, देखिए पूरी वीडियो
यह बात है 90 के दशक की जब मुख्तार अंसारी का दबदबा हुआ करता था लगातार 10 15 सालों तक मुख्तार अंसारी का यह जलवा कायम रहा और इसी समय मुख्तार अंसारी ने एक से एक बड़े माफियाओं से पंगा लिया और बड़े से बड़े कांड को अंजाम दिया और खुद को एक गैंगस्टर बड़े माफिया के रूप में प्रसिद्ध किया
आज मुख्तार अंसारी सलाखों के पीछे जेल में हैं लगातार उन पर कई केस दर्ज हैं और उनके केशो को लेकर लगातार सुनवाई हो रही है, कई केस ऐसे हैं जिनमें 10 सालों की सजा हुई है मुख्तार अंसारी को तो कोई केस ऐसे हैं जिनमें 20 सालों की सजा हुई है
कुल 64 केस मुख्तार अंसारी पर रजिस्टर्ड है जिनमें से 15 केस 302 यानी कि मर्डर केस के लिए रजिस्टर हैं अब इन केश को लेकर जो सुनवाई चल रही है, इनमें बेहद ही गंभीर आरोप हैं जिन को लेकर काफी गंभीर सजा भी सुनाई जा सकती हैं
आज यानी 5 जून 2023 को अवधेश राय हत्याकांड की सुनवाई होने वाली है मुख्तार अंसारी पर लगे तमाम गंभीर केसो में से यह भी एक है, बात जाहिर है अगर केस गंभीर है तो सजा भी गंभीर ही होनी चाहिए आपको बता दें या 32 सालों से पेंडिंग केस है अवधेश राय हत्याकांड को 32 साल पूरे हो चुके हैं और उनके परिवार उनके बेटे बेटियों को, इंतजार है न्याय का और वह 32 सालों से कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं ।
इस केस को लेकर सुनवाई होने वाली है सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी है देखते हैं क्या होता है वैसे अभी तक किसी भी केस में मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा या तो फांसी की सजा नहीं सुनाई गई है या पहला केस होगा कि जिस में बेहद ही गंभीर सजा सुनाई जाएगी ।