भोसरी गांव कहां है ? जानिए इस गांव से जुड़ी रोचक बातें, Bhosdi gaon kahan hai

भोसरी गांव कहां है ? जानिए इस गांव से जुड़ी रोचक बातें, Bhosdi gaon kahan hai 

नमस्कार दोस्तों ! आपने देखा होगा अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देखकर कभी-कभी बहुत मजा आ जाता है और कभी-कभी हम और आप भावुक हो जाते हैं एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं,

Bhosdi gaon kahan hai
Bhosdi gaon viral video

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स जो है जमीन पर अपने पांव पर बैठा हुआ है और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का नाम लेकर एक गुहार लगा रहा है विनती कर रहा है कि योगी जी आप कई जगह के नाम को लेकर परिवर्तन किए हो और मेरे गांव का नाम है भोसरी जिससे वाह बदलने को लेकर योगी जी से गुहार लगा रहा है नीचे आप वीडियो देख सकते हैं

इसे पढ़ें – घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके ,मेहनत नहीं करनी सिर्फ दिमाग लगाना है

दरअसल हरे टी-शर्ट और एक पतलून पहने चप्पल में बैठा यह शख्स योगी जी का नाम लेकर गुहार लगा रहा है और इस वीडियो में योगी जी की फोटो लगी है और उसके गांव का नाम लिखा है भोसरी जिसे वह बदलने की मांग कर रहा है

वीडियो में आपने देख लिया होगा कैसे-कैसे लोग उसे उसके गांव के नाम को लेकर चढ़ाते हैं इस बात से वह तंग आकर या वीडियो बनाता है और योगी जी का नाम लेकर वीडियो में कहता है कि प्लीज योगी जी मेरे गांव का नाम चेंज कर दीजिए आपने कई सारे शहरों के नाम में परिवर्तन किया है तो कृपया करके मेरे गांव के नाम को भी बदल दीजिए मेरे गांव का नाम भोसड़ी है , जिसको बस कंडक्टर से लेकर हर तरह के लोग चुटकी लेकर उसके गांव का नाम मजाक उड़ाते हैं

इसे पढ़ें पाकिस्तानी लड़कियां इतनी खूबसूरत क्यों दिखती हैं, जानिए इनकी खूबसूरती का राज !

भोसरी गांव कहां है , भोसरी गांव किस जिले में है

भोसरी रेलवे स्टेशन या भोसड़ी नाम की जगह कहां पर है ?

भोंसड़ी गांव कहां है ? Bhosdi gaon kahan hai ?

अब हम आपको बताते हैं भोसरी गांव कहां है और भोंसड़ी गांव किस जिले में है !

दरअसल भोंसड़ी नाम से प्रचलित नगर महाराष्ट्र के पुणे नगर में है, वहींं पर भोसड़ी रेलवे स्टेशन भी मौजूद है 

इसे आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हैं

अक्सर भोसरी गांव को लेकर मीम्स, न्यूज आर्टिकल्स बनते रहते हैं और सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है

इस तरह के गांव के नाम को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना इस गांव का नाम बदला जाना चाहिए या नहीं आपका क्या विचार है 

अन्य ख़बरें,

हिंदू लड़का और मुस्लिम लड़की की वायरल लव स्टोरी | Hindu boy Muslim girl viral love story

नशे में धुत बेटे ने बाप की गर्दन उड़ा दी , बाप बेटे का रिश्ता हुआ तार -तार !

क्या रात को ब्रा पहननी चाहिए ? Side effects of wear a bra at night ?

Leave a Comment