भारत के 5 सबसे प्रसिद्ध अध्यापक | Top 5 teacher in India
दोस्तों नमस्कार ! आज कि इस पोस्ट में बात करने वाले हैं भारत के पांच सुप्रसिद्ध अध्यापक के बारे में जिन्हें किसी प्रसिद्धि की आवश्यकता नहीं है। |
और मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आपने भी सोशल मीडिया पर इन 5 अध्यापकों में से किसी ना किसी का वीडियो जरूर देखा होगा आप अभी पढ़ रहे हैं कॉलेज लाइफ है या नहीं कहीं जॉब करते हैं या खुद का व्यवसाय करते हैं लेकिन इन अध्यापकों का वीडियो आपने सोशल मीडिया स्क्रोल करते हुए कहीं ना कहीं जरूर देखा होगा, तो चलिए बात करते हैं अपने सुप्रसिद्ध अध्यापकों के बारे में जो शिक्षा जगत के वाकई में गुरु माने जाते हैं ।
1- खान सर ( Khan Sir Patna
![]() |
Khan sir Patna |
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है पटना के खान सर का, खान सर ने कुछ ही दिनों में वह प्रसिद्धि हासिल की है कि वाकई भारत के इतिहास में कोई चमत्कार से कम नहीं है, खान सर 4000000 से अधिक बच्चों को शिक्षा दे चुके हैं उनके क्लास में बैठने के लिए लड़के जमीनों पर भी बैठ जाते हैं, खान सर के पढ़ाने के फीस जो है ₹1 प्रतिदिन से भी कम है , खान सर के यूट्यूब चैनल पर 17 मिलीयन प्लस सब्सक्राइबर है !
2- अलख पांडेय ( Alakh Pandey sir
![]() |
Alakh Pandey/ Physics wallah |
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है अलख पांडे सर का जो फिजिक्स वाल्लाह ( physics wallah) के फाउंडर है और शिक्षा जगत में एक क्रांतिकारी की तरह पढ़ा रहे हैं और शिक्षा को आगे लेकर बढ़ रहे हैं Alakh Pandey सर ने अभी हाल ही में अपनी शादी करी है जिसमें बहुत सारे अध्यापक और स्टूडेंट मौजूद रहे ,उनके शादी का फोटो वीडियो आपने उनके खुद के अकाउंट इंस्टाग्राम पर देखा होगा या सोशल मीडिया पर इस टाइम खूब छाए हुए हैं अलग पांडे सर
3- विकास दिव्यकीर्ति ( Vikas Divya Kirti sir
![]() |
Vikas Divya Kirti sir |
इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है विकास दिव्यकीर्ति सर का जो दृष्टि आईएएस ( Drishti IAS ) के फाउंडर है और खुद भी एक आईएस रह चुके हैं और अपने पढ़ाई के माध्यम से कई आईएएस और आईपीएस देश को दिए हैं ! लड़के जो है इनके पढ़ाई के अंदाज को लेकर दीवाने हैं विकास सर अपने यूनिक स्टाइल और बेहतरीन पढ़ाने के अंदाज को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, इनके मोटिवेशनल और मनोरंजक शॉट्स वीडियो हमेशा वायरल होते रहते हैं
4- कुमार गौरव ( Kumar Gaurav sir
![]() |
Kumar Gaurav |
इस लिस्ट में चौथा नाम आता है कुमार गौरव सर का जो सामान्य ज्ञान पढ़ाते हैं और कुछ इस तरह से पढ़ाते हैं कि समझो सामान्य ज्ञान के खोपड़ी में छेद कर देते हैं ,बच्चों को इनका पढ़ाया हुआ बहुत गजब का समझ में आता है हमेशा इनके वीडियो यूट्यूब के ट्रेनिंग सेक्शन में पहुंच जाया करते हैं, कुमार गौरव सर उत्कर्ष क्लासेज में सामान्य ज्ञान की क्लास लेते हैं ।
5- अवध ओझा ( Awadh Ojha Sir
![]() |
Awadh Ojha Sir |
पांचवे नंबर पर नाम आता है अवध ओझा सर का जो इतिहास की क्लास लेते हैं और ऐसा इतिहास पढ़ाते हैं कि बच्चों को उनकी खोपड़ी में घुस जाता है
अवध ओझा सर अपने यूनिक स्टाइल और पढ़ाने के अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होते रहते हैं अवध ओझा सर आईएएस और आईपीएस की तैयारी करवाते हैं,अवध ओझा सर अपने देसी लुक और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं उनके वीडियो सिर्फ बच्चे ही नहीं आमजन भी बहुत ज्यादा देखते हैं
दोस्तों इनमें से आपने किस का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा और कौन से सर जी आप को सबसे बेस्ट लगते हैं कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना !!