बॉलीवुड का वह एक्टर जिसने शूटिंग के लिए तोड़ दी थी अपनी महंगी मर्सिडीज कार, बाद में इतने पैसे कमाए कि नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी

बॉलीवुड का वह एक्टर जिसने शूटिंग के लिए तोड़ दी थी अपनी महंगी मर्सिडीज कार, बाद में इतने पैसे कमाए कि नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी 

एक वक्त था जब पूरे भारत में सिर्फ 8 लोगों के पास मर्सिडीज गाड़ियां थी, उनमें से ही एक गाड़ी बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान के पास भी थी, सिर्फ एक फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए फिरोज खान ने अपनी मर्सिडीज गाड़ी को तोड़ दिया था, यह कहानी है 70, 80 दशक के मशहूर अभिनेता फिरोज खान की जिन्होंने सिर्फ अपने शूटिंग को परफेक्ट बनाने के लिए अपनी महंगी मर्सिडीज कार को तोड़ दिया था, क्या थी वजह ? क्यों तोड़नी पड़ी इतनी महंगी गाड़ी ? नीचे आर्टिकल में बात करते हैं थोड़ा विस्तार से 
बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान

इसे पढ़ें – ये बॉलीवुड के कलाकार आपस में हैं एक दूसरे के रिश्तेदार Bollywood heroes relationship

बॉलीवुड के इस मशहूर अभिनेता ने अपने सीन को परफेक्ट बनाने के लिए तोड़ दी थी महंगी मर्सिडीज कार
बात 70, 80 दशक की है उस समय के जाने-माने एक्टर फिरोज खान जो अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते थे उन्होंने अपनी फिल्म में एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए फिरोज खान ने अपनी महंगी मर्सिडीज कार को तोड़ दिया था वजह कुछ यह थी कि फिल्म कुर्बानी की शूटिंग चल रही थी और फिल्म में एक सीन फिल्माया जाना था जिसमें कार एक घर के अंदर इंटर करती है और गेट खोलकर हीरो को कार से नीचे उतरना होता है
मौके पर कोई अच्छी गाड़ी ना होने पर फिरोज खान ने अपनी महंगी मर्सिडीज को तोड़ने का फैसला कर लिया क्योंकि वह सीन परफेक्ट बनाना था और उसमें कोई महंगी गाड़ी दिखाने थे जिसकी वजह से वह सेन और भी धांसू बन जाए इसलिए बॉलीवुड एक्टर फिरोज खान ने अपनी महंगी मर्सिडीज के गेट को तोड़ दिया सीन कुछ यूं था की फिल्म हीरो को कार पर बैठकर घर के अंदर प्रवेश करना था लेकिन गाड़ी घर के अंदर जाती उसके पहले गेट खोलकर हीरो को नीचे उतर जाना था और कार अपने आप गेट खुला हुआ अंदर गई जिसकी वजह से कार का गेट टूट गया
Actor Firoz Khan

यह भी पढ़ें – पैसे वाली खूबसूरत भाभी को पटाने का तरीका, यह ट्रिक लगाओ तुरंत सफलता पाओ

फिरोज खान ने इस फिल्म के लिए तोड़ दी थी अपनी महंगी मर्सिडीज कार, बाद में सुपर हिट हुई उनकी यह फिल्म
बताया जा रहा है फिल्म कुर्बानी की शूटिंग चल रही थी उसी दौरान एक्टर फिरोज खान ने अपनी महंगी मर्सिडीज कार का गेट तोड़ दिया था उस टाइम फिरोज खान ने अपने ड्राइवर से कहा था अगर इस कार को तुम इसी हालत में भेज दोगे तो तुम्हारे बेटी की शादी हो जाएगी क्योंकि फिरोज खान के ड्राइवर के बेटी की शादी उन दिनों ही थी
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उस टाइम फिरोज खान की फिल्म कुर्बानी इस तरह सुपरहिट हुई थी कि बाद में फिरोज खान ने इंडिया में पहली बार नोटों को गिनने वाली मशीन को मंगवाया था फिरोज खान की फिल्म कुर्बानी ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे उसके बाद फिरोज खान 4,4 मर्सिडीज के मालिक हो सकते थे फिल्म ने इतनी कमाई कर ली थी, उसके बाद अपनी महंगी मर्सिडीज़ कार को अपने ड्राइवर की बेटी की शादी के लिए ड्राइवर को दे दिया था या नेक काम उस टाइम फिरोज खान ने ही किया था

Leave a Comment