बॉबी देओल की पत्नी क्या करती हैं ? जानकर हैरान हो जाएंगे, फिल्मी हीरोइनो से कहीं ज्यादा पैसे कमाती हैं तान्या देओल
बॉबी देओल अक्षर अपनी पत्नी तान्या देओल के साथ अपनी सोशल मीडिया पर एक से एक स्टाइलिश और जबरदस्त तस्वीरों को शेयर करते हैं जिससे लोग बेहद या जाने के लिए इच्छुक रहते हैं कि बॉबी देओल की वाइफ तान्या देओल करते क्या हैं ? आज क्या है इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल क्या काम करते हैं आखिर तान्या देओल का क्या प्रोफेशन है जिसकी वजह से तान्या देओल एक आम हीरोइनों से कहीं ज्यादा पैसे कमा रही हैं
![]() |
1/2 |
यह भी पढ़ें – डुप्लीकेट सुशांत सिंह राजपूत को देख लोगों ने कहा, क्या सच में सुशांत वापस आ गया
बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल फिल्मी दुनिया में ना रहने के बावजूद भी सोशल मीडिया की लाइन लाइट बनी रहती है अक्सर बॉबी देओल अपनी पत्नी तानिया की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, हम लोगों के मन में यह सवाल होता है कि अगर बॉबी देओल की पत्नी फिल्मों में काम नहीं करती तो वह कौन सा काम करती हैं और कितने पैसे कमाती हैं
बॉबी देओल की पत्नी कौन सा काम करती है, बॉबी देओल की वाइफ तान्या देओल कौन सा काम करती हैं और कितने पैसे कमाती हैं
आपको बताना चाहेंगे बॉबी देओल की वाइफ तान्या देओल दिखने में भी काफी खूबसूरत और स्मार्ट हैं प्रोफेशन से वह बिजनेस करती हैं, बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल एक कॉस्टयूम डिजाइनर हैं, बॉबी देओल की फिल्म “जुर्म” और “नन्हे जैसलमेर” की कास्टिंग डिजाइन तान्या देओल ने ही की थी
बॉबी देओल की शादी कब हुई थी ? Bobby Deol ki wife ka naam kya hai
बॉबी देओल की वाइफ का नाम तान्या देवोल है,बॉबी देओल और तान्या देओल की शादी साल 1996 में हुई थी । जाने-माने मशहूर बिजनेसमैन देवेंद्र आहूजा की बेटी तान्या देओल खुद भी एक बिजनेस वूमेन है हालांकि तान्या देओल के पिता देवेंद्र आहूजा साल 2010 में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं ।
बॉबी देओल और तान्या देओल पहली बार एक इटालियन रेस्टोरेंट में मिले थे, वहां पर मिलने के बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और नजदीकियां एक दूसरे के साथ चलने लगी, रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि बॉबी देओल पहली बार 7 घंटे तक फोन पर बात करते रहे
![]() |
2/2 |
यह भी पढ़ें – धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर देखिए क्या बोले सनी देओल, फैंस ने कहा ये तो होना ही था
बॉबी देओल के बच्चों का नाम , boby Deol ke bacchon ka naam kya hai , Bobby Deol ke kitne bacche Hain
बॉबी देओल के छोटे बेटे का नाम धर्म देओल जो कि उनके पिता धर्मेंद्र के नाम पर रखा गया है, बॉबी देओल के बड़े बेटे का नाम आर्यमन देओल, उन्होंने इसी साल ग्रेजुएशन पूरा किया है ।
देओल की मां का क्या नाम है , Bobby Deol ki man ka naam
बॉबी देओल की मां का नाम प्रकाश कौर है , बॉबी देओल और सनी देओल दोनों एक दूसरे के सगे भाई बॉबी देओल की सोती हुई बहन की नाम ईशा देओल और अहाना देओल