बिहार का यह वायरल गायक कैसे पहुंचा मुंबई ? Viral boy Amarjeet jaikar Story

बिहार का यह वायरल गायक कैसे पहुंचा मुंबई ? Viral boy Amarjeet jaikar Story

यह बात किसी को भी आश्चर्यचकित कर सकती है,जिस लड़के की मां मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती हो और पिता नाई का काम करता हूं वह बॉलीवुड में गाना गाने पहुंच गया आपको याद होगा कुछ दिन पहले बिहार के एक गरीब परिवार में रहने वाले अमरजीत जैकर ने एक गाना गाया था “दिल तुम्हें दिया है जान तुम्हें देंगे” इस गाने को अपनी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और देखते ही देखते इस गाने पर लाखों में व्यूज आने लगे और लोगों को खूब पसंद आया यही गाना अमरजीत जयकर को मुंबई के बॉलीवुड गलियों तक लेकर गया ।

Amarjeet jaikar
Amarjeet jaikar 

इसे पढ़ें – चलती बस में कंडक्टर ने लड़की के साथ किया गलत काम ,वायरल हुई वीडियो

Amarjeet jaikar ; अमरजीत जयकर कौन है और कहां का रहने वाला है, अमरजीत इतना वायरल कैसे हुआ ?

अमरजीत के इस तरह वायरल होने से बहुत से लोगों के जेहन में यह सवाल आया कि यह मामूली सा दिखने वाला लड़का कहां का रहने वाला है और इतना अच्छा कैसे गा सकता है आपको बता दें अमरजीत बिहार के एक गरीब परिवार में रहने वाला लड़का है जिसके पिता नाई हैं बाल काटने का काम करते हैं और माता चूल्हे पर खाना बनाती है बहुत ही मध्यमवर्गीय परिवार है जहां ना कोई विशेषताएं और ना ज्यादा सुख सुविधाएं हैं

लेकिन अमरजीत को बचपन से ही गाना गाने का शौक है कहीं भी और कैसे भी शुरू हो जाते हैं, 1 दिन अमरजीत जाकर सुबह सुबह उठते हैं और ब्रश हाथ में पकड़ कर गाना गाने लगते हैं बगल में खड़े दो बच्चे सुसु कर रहे थे उन्हें इस बात की भी परवाह नहीं थी और मोबाइल हाथ में पकड़ कर रिकॉर्ड करने लगते हैं, उस टाइम अमरजीत जाकर गाना गा रहे थे “दिल तुम्हें दिया है जान तुम्हें देंगे” और इसी गाने को रिकॉर्ड करने के बाद अमरजीत इसे अपनी सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं जो लोगों को बहुत पसंद आता है यह गाना मुंबई तक पहुंचता है यहां तक कि इस गाने को सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया और अमरजीत जैकर को अपने पास मुंबई में बुलाया

Amarjeet ka viral video ;

अमरजीत जयकर कैसे पहुंचे मुंबई, अमरजीत जाकर को मुंबई जाने का मौका कैसे मिला ?

अमरजीत का वायरल सोंग बॉलीवुड स्टार सोनू सूद तक पहुंचा इस गाने को सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया से शेयर भी किया और साथ ही साथ अमरजीत को निमंत्रण भेजा मुंबई में बुलाया यह सुनकर अमरजीत के माता-पिता और अमरजीत काफी खुश हुए और मुंबई भी गए और गाना गाने का भी मौका मिला

इसीलिए कहते हैं अगर आप अपने फैशन के प्रति समर्पित है आपको चाहा है आगे जाने की अपने लक्ष्य तक पहुंचने की तो आपको रास्ता मिल ही जाता आपने लगन होनी चाहिए अपने काम को करने की

हमने इस पोस्ट में यही बताया है कि अमरजीत जैकर मुंबई कैसे पहुचा और उसको बॉलीवुड में गाने का मौका कैसे मिला ,हमारी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करिएगा नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार भी लिख सकते हैं !

यह भी पढ़ें – गरीब बनाने वाली हरकतें, अगर अभी नहीं छोड़ा तो बर्बाद कर देंगे यह आदतें, तुरंत जान लो इन बुरी आदतों के बारे में 

Leave a Comment