पहले लोग वीडियो देखकर गाली देते थे ,और आज कमाई देखकर हैरान है !

पहले लोग वीडियो देखकर गाली देते थे,और आज कमाई देखकर हैरान है ! 

दोस्तों जब आप अपने जीवन में कुछ अलग और कुछ बेहतर करने की कोशिश करते हैं तो आपके आसपास रहने वाले लोग और आपके रिश्तेदार या दोस्त आपको हमेशा ताना मारते हैं कि भैया यह तेरे बस का नहीं है तुझसे नहीं हो पाएगा और आप का मजाक उड़ाते हैं यह कहानी भी कुछ इसी तरह से है मेरठ में रहने वाले साहिल वर्मा को उनके दोस्त और परिवार वाले उनके काम को लेकर बोलिए सुनाते थे लेकिन आज साहिल ने सिर्फ अपने एक वीडियो से लाखों रुपया कमा कर दिखाया तो बोलियां सुनाने वाले लोगों के मुंह पर ताला लग गया 

जानिए साहिल वर्मा की पूरी कहानी ! 

दोस्तों नमस्कार आज के इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं कैसे मध्यम वर्गीय परिवार में रहने वाले एक लड़के के बारे में जिसका नाम साहिल वर्मा है ,वह उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रहता है और साहिल ने जब अपने सोशल मीडिया सफर और अपनी इनकम को लेकर खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए खासकर उन लोगों के मुंह पर ताला लग गया जो समय समय पर साहिल वर्मा को बोलियां सुनाया करते थे फिर चाहे उनके घर वाले हो या उनके दोस्त या उनके स्कूल के दोस्त या फिर रिश्तेदार । 

साहिल ने कैसे कमाए लाखों रुपए 

साहिल वर्मा ने बताया कि वह एक यूट्यूबर बनना चाहता था, यूट्यूब पर बहुत सारे कंटेंट डाले और मेहनत करी लेकिन सफलता कुछ हाथ ना लगे तो साहिल ने ठाना कि अब चलो सोशल मीडिया का पीछा छोड़ते हैं वास्तव में यहां से कुछ नहीं होने वाला है ,लेकिन जाते जाते एक बार साहिल ने फिर से कोशिश करी और अपने वीडियो कंटेंट को इंस्टाग्राम पर डालना शुरू किया और थोड़ी बहुत रीच मिली और उनका वीडियो चलने लगा 
जिसकी वजह से साहिल को मात्र 15 से 20 दिनों में ही 75000 लोगों ने फॉलो कर लिया और उसी 10-15 दिनों में साहिल को एक के बाद एक ब्रांड प्रमोशन करने को मिले जिसको लेकर साहिल ने खुलासा किया सिर्फ मात्र एक ब्रांड प्रमोशन पर इतने कम फॉलोअर में उन्होंने 20 से ₹25000 चार्ज किए

तो आप दोस्तों अंदाजा लगा सकते हैं ऐसे चार प्रमोशन करने के बाद आप 1 महीने में ₹100000 से भी ज्यादा कमा सकते हैं वह भी इंस्टाग्राम पर , 

साहिल ने अपने बीते दिनों के बारे में बताते हुए कहा 

कि जब मैंने शुरुआत करी थी तो मेरे दोस्त और मेरे रिश्तेदार मेरा मजाक उड़ाते थे कहते थे पहले कुछ खुद कमा ले फिर बाद में लोगों को सलाह देना फिर बाद में लोगों को अपना ज्ञान बांटना और कई तरह की बातें कहकर चिढ़ाते थे लेकिन आज जब मेरी पहली कमाई आई और उसके बाद फिर दूसरी कमाई है और मेरा वीडियो अच्छा खासा चलने लगा और मेरे फॉलोअर बढ़ने लगे तो अपने आप उन लोगों के मुंह पर ताला लग गया। 
 दोस्तों इस बात से साफ पता चलता है कि अगर आप जीवन में कुछ बेहतर कर रहे हैं खासकर ओ काम कर रहे हैं जो आपके फैमिली में अभी तक किसी ने नहीं किया है तो उसके लिए आपको ताने सुनने पड़ेंगे लोगों की बोलियां सुनने पड़ेगी लेकिन अगर आप अपने लक्ष्य पर अटल है तो आपको 1 दिन सफलता जरुर मिलेगी बस आपको लोगों की बातें नहीं सुननी है लोगों की बोलियां नहीं सुननी है उन सब को इग्नोर करना है और अपने काम के प्रति ईमानदार रहना है आप 1 दिन सक्सेसफुल जरूर बन जाएंगे । 

दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताना और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर करना 

 नीचे दी हुई पोस्ट को भी पढ़ें !

Leave a Comment