नशे में धुत बेटे ने बाप की गर्दन उड़ा दी , बाप बेटे का रिश्ता हुआ तार -तार !

नशे में धुत बेटे ने बाप की गर्दन उड़ा दी , बाप बेटे का रिश्ता हुआ तार -तार  !

दोस्तों नमस्कार ! आज की इस पोस्ट में आपको एक ऐसी खबर से रूबरू करवाते हैं जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे !

यह खबर जो है इंसान के बहसीपने होने का जीता जागता सबूत है, ये खबर बाप- बेटे के रिश्ते को तार-तार कर देती पूरी बात को समझने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना !

An imaginary pic

दोस्तों परिवार में सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है ,पिता का ज्यादातर बेटा हो या बेटी जो कुछ सीखते हैं वह अपने मां-बाप से ही सीखते हैं मां-बाप कितने भी गरीब क्यों ना हो लेकिन अपने बच्चे को पालने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ते हैं लेकिन वही बेटा या बेटी आगे चलकर अपने मां-बाप को जब तकलीफ देते हैं तो उन मां बाप के दिल पर क्या गुजरती होगी शायद आपने कभी इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी, 

इस बात को वही मां बाप समझ सकते हैं जिन्होंने ऐसी स्थिति का सामना किया है,उनके ही बेटे ने उन पर ढेरों जुल्म ढाए, प्रताड़ना से लेकर मां-बाप से अलग होने से लेकर और तरह-तरह की यातनाएं दी इस बात का अंदाजा सिर्फ वही मां-बाप लगा सकते हैं 

दोस्तों यहां तक तो ठीक था लेकिन उस मां बाप पर क्या गुजरेगी क्या-क्या बीता होगा, जिसको खुद के बेटे ने ही जान से मारने की धमकी दी और यहां तक कि अपने खुद के बाप को ही खत्म कर दिया जान ले ली अपने बाप की

दोस्तों यह खबर कहां की है और किसने किया यह हम आपको कुछ नहीं बताएंगे बस आपको एक्जेक्टली यह बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था बाप बेटे के बीच 

एक मध्यम वर्गीय परिवार होता है और उस परिवार को चलाने वाला पिता होता है जो बहुत ही सीधा साधा पूजा पाठ करने वाला होता है आसपास के लोग उसे पुजारी के नाम से भी संबोधित करते हैं लेकिन उसके लड़के  कुसंगति के कारण बिगड़ जाते हैं और अपनी उम्र बढ़ने के साथ-साथ नशा में विलिप्त होने लगते हैं 4 से 5 लड़के उस पिता के थे जिसमें से दो अभी छोटे हैं और जो बड़े हुए वह नशा में विलुप्त होने के कारण दारु शराब बहुत ज्यादा पीने लगे 

वह भयानक रात जिस दिन बेटे ने बाप को ही मौत के घाट उतार दिया 

एक दिन उसी में से एक लड़का जो सबसे बड़े वाले से छोटा है शराब पीकर आता है और अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगता है इसी बीच उस लड़के का बाप जो है झगड़ा करने से रोकता है और समझाने की कोशिश करता है लेकिन लड़का नशे में धुत होने के कारण अपने बाप से ही लड़ने लगता है और बाप से हाथापाई करने लगता है इसी दौरान उस लड़के के हाथ में एक हंसी आ लग जाती है जो घर में किसी कोने पड़ी हुई थी और उसी हस्सिया को उठाकर वह लड़का अपने बाप पर प्रहार कर देता है अब नशे में था या जानबूझकर किया या गुस्से में किया लेकिन वह उस हाशिया को अपने बाप पर ही चला देता है और बाप के बीच खोपड़ी पर हंशिया लग जाती है जिसकी कारण बाप का सर फट जाता है और आंखें बाहर निकल आती मंजर बहुत बुरा था दोस्तों और ऐसी स्थिति की कल्पना ना तो कोई परिवार वालों ने किया था ना ही बाप ने किया था और अब वही लड़का अपने बाप के ही कातिल में जेल खाने में बंद है मां जो है गरीबी के कारण परेशान हैं लाचार हैं

दोस्तों अगर यह पोस्ट आपने यहां तक पढ़ ली है तो हम आपसे पूछना चाहेंगे,ऐसी नशा और ऐसी संगति किस काम की जो अपने परिवार को ही खत्म कर दें अपने मां-बाप को ही खत्म कर दें इस बारे में आपका क्या कहना है कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना

Leave a Comment