नटराज पेंसिल पैकिंग के नाम पर हो रही है लोगों से ठगी, Natraj pencil packing job की सच्चाई
आज हम आपको बताते हैं किस तरह से नटराज पेंसिल और कलम पैकिंग के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है और ये कंपनियां अपने मायाजाल में लोगों को फंसा कर उन्हें बर्बाद करने का प्लान बना रही है कई लोग इनके जाल में फंस भी जाते हैं और अपने खून पसीने की कमाई को उनके बहकावे में आकर बर्बाद कर देते हैं,
यह भी पढ़ें – राम मंदिर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें, जो हर कोई नहीं जानता !
पेंसिल पैकिंग के नाम पर लोगों के साथ हो रही है ठगी ! Natraj pencil packing job real or fake
इन दिनों अलग-अलग सोशल मीडिया पर नटराज पेंसिल और कलम पैकिंग करके घर बैठे हजारों – लाखों कमाने के सपने दिखाने वाली प्रमोशनल पोस्ट का ट्रेंड चल रहा है
अलग-अलग लोग सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से पोस्ट क्या डालते हैं और उसमें व्हाट्सएप नंबर फोन नंबर देते हैं जिससे कि लोग उनसे संपर्क कर सके और जब उनसे लोग संपर्क करते हैं बात करते हैं तो सबसे पहले वह भोली भाली जनता से रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 200-400 या 500 मांगते हैं और उन्हें बताते हैं कि 1 दिन बाद या 2 दिन बाद उन्हें पेंसिल और अन्य मटेरियल का सामान मिल जाएगा जो उन्हें पैकिंग करना होगा और उसके बदले में उन्हें अच्छी खासी सैलरी दी जाएगी और लोग उनकी लालच में आकर उनके द्वारा मांगी गई रकम को उनके खाते में भेज देते हैं
इसके बाद जब 1 दिन या 2 दिन बीत जाता है वह फिर से फोन करते हैं और बताते हैं गाड़ी में आपके लिए सारा सामान भरकर रख दिया गया है गाड़ी थोड़ी देर में आपके घर पहुंचने वाली है उसी के साथ साथ ये जानकारी भी देते हैं कि उन्हें कुछ पैसे और भेजने पड़ेंगे जिससे की डिलीवरी का खर्चा और पोस्ट मास्टर का खर्चा निकल सके लोग बहुत ही सहायता से उनके द्वारा मांगी गई रकम को फिर से देने के लिए मजबूर हो जाते हैं यह रकम कोई दो हजार से लेकर ₹5000 तक होती है जिसे लोग आसानी से दे सके
पेंसिल पैकिंग के नाम पर करते हैं ठगी और देते हैं झूठा आश्वासन, दिनदहाड़े भोले भाले लोगों के साथ हो रहा है फ्रॉड
इतने पैसे लेने के बाद लोगों को आश्वासन देते हैं कि गाड़ी कुछ देर में उनके घर पहुंच जाएगी और भोले भाले लोगों से इसी तरह कोई और बहाना बनाकर कुछ और पैसे निकलवाने की कोशिश करते हैं अगर और पैसा नहीं मिल पाता है तो अपना नंबर बंद करके बैठ जाते हैं और लोगों द्वारा मिले हुए पैसे को हजम कर लेते हैं कभी-कभी ऐसा भी देखा गया है कि वह लोगों को खुद धमकी देते हैं कि अगर उन्हें पैसे नहीं भेजे तो उन पर लाखों का मुकदमा दर्ज करवा देंगे,
लोग इस डर से उनके द्वारा मांगी गई रकम को फिर से भरते हैं कि कहीं उन पर लाखों करोड़ों का मुकदमा दर्ज ना हो जाए । हमने यह पोस्ट आपको सिर्फ सचेत करने के लिए लिखी है कि आप होशियार रहें और सतर्क रहें आपको बता दें जो ओरिजिनल नटराज कंपनी है वह इस तरह से कोई जॉब ऑफर नहीं करती और इस तरह की कोई कंपनी पैकिंग करवाने के लिए माल डायरेक्ट आपके घर नहीं भेजती है और ना ही आप से कोई पैसे चार्ज करती है नटराज कंपनी बहुत बड़ी कंपनी है जो पेंसिल और कलम बनाती है उस कंपनी के पास पहले से ही पर्याप्त जगह है जहां पर लोगों को बुलाकर वहीं पर पैकिंग और सप्लाई का काम किया जाता है तो इस तरह के फ्रॉड मैसेज और लोगों से बचकर रहें और अपने मेहनत की कमाई को बचा कर रखें लालच में आकर इसे ना गवाएं और खुद को बर्बाद होने से बचाएं
नटराज पेंसिल कंपनी कहां पर है, नटराज कंपनी कहां पर स्थित है Natraj pencil company kahan per hai
महत्वपूर्ण सूचना !
इस खबर को अपने दोस्त और अन्य जानने वालों के साथ शेयर करें इस पोस्ट को उन सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें और लोगों को सचेत रहने के लिए कहें । अगर इस पोस्ट को आप कम से कम 2 लोगों के साथ शेयर करते हैं तो मैं समझूंगा कि इस पोस्ट को लिखने का मेरा मकसद सफल हुआ और आप आगे खुद जागरूक रहेंगे और भी लोगों को इस तरह से हो रहे ठगी से बचने में मदद करेंगे ।