देओल खानदान में एक और बहू का आगमन, सालों से कुंवारे अभय देओल अब रचाएंगे शादी ! Hindi News
अभी हाल ही में पिछले महीने 18 जून को सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल की शादी तृष्णा आचार्य से बड़े ही धूमधाम से करवाई, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी हस्तीयो ने भाग लिया और शादी का हिस्सा रहे , शादी की फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, लेकिन अब बहुत जल्द ही देओल खानदान में एक और बहू का आगमन होने वाला है
![]() |
Abhay Deol’s wife |
इसे पढ़ें – Udd Jaa Kaale Kaava ; गदर2 का पहला गाना हुआ रिलीज, सनी देओल ने दर्शको को दी बड़ी खुशखबरी
सनी देओल के चचेरे भाई अभय देओल भी बहुत जल्द शादी के बंधन में बनने वाले हैं खबर के मुताबिक अभय देओल भी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाने वाले हैं अभय देओल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके माता पिता बड़ी ही प्रसन्नता का विषय है क्योंकि अभय देओल अपने माता पिता के मात्र इकलौती संतान है लेकिन अभी तक शादी के बारे में अभय सिंह देवल का कोई भी विचार नहीं है और ना ही उन्होंने शादी के लिए किसी को हां किया है और ना अभी शादी को लेकर कोई तैयारी हुई थी
लोगों ने बधाई देना भी शुरू कर दिया
लेकिन अभी हाल ही में उड़ती उड़ती या खबर फैली है कि अभय देओल अपनी गर्लफ्रेंड सैरिना मामिक से शादी रचाने वाले हैं, लोगों ने बधाई देना भी शुरू कर दिया , अभय देओल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछले 4 सालों से रिलेशनशिप में है लेकिन कहीं भी इस बारे में खुलकर उन्होंने बात नहीं की है इसके पहले भी अभय देओल की Other लड़कियों के साथ रिलेशन रह चुका है लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंची
![]() |
Abhay deol ki Girlfriend |
इसे पढ़ें –कुछ गरीब बनाने वाली हरकतें, अगर अभी नहीं छोड़ा तो यह आदतें बर्बाद कर देंगी
हां यह बात अलग है कि अभय देओल देओल खानदान में सबसे हटके और सबसे अलग सोचते हैं और अलग रहना भी पसंद करते हैं अभय देओल का यह मानना है कि बिना शादी के भी बच्चे किया जा सकता है शादी तो सिर्फ एक दूसरे के बंधन में बंध जाने का जरिया है हम स्वतंत्र रूप से बिना शादी किए भी बच्चे पैदा कर सकते हैं
अभय देओल की सफलता
गौरतलब है कि सनी देओल या फिर बॉबी देओल के जैसा अभय देओल को सफलता नहीं मिली इस मामले में अभय देओल काफी पीछे हैं उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है और टीवी सीरियल में दिखाई पड़े हैं लेकिन उन्हें कभी इतनी सक्सेस नहीं मिली जितना कि सनी देओल या बॉबी देओल सक्सेज मिली
ऐसे वायरल हो जाते हैं अभय देओल
अभय देओल अपने बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं और कहीं भी और किसी से भी इंटरव्यू के दौरान बड़े ही ओपन माइंडेड जवाब देते हैं और वही जवाब उनका सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बन जाता है जिसको लेकर अभय देवल हफ्तों महीनों तक वायरल हो जाते हैं कभी-कभी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है अभय देओल को
वैसे अभय देओल के शादी की बात को अगर सच माने तो वह दिन दूर नहीं कि जब देओल खानदान में एक और नई बहू का आगमन होगा अभय देओल 45 साल के हो चुके हैं और अभी भी कुंवारे हैं शादी को लेकर उनका कहना है कि अभी वह शादी के लिए तैयार नहीं है अभय देओल के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना।