ट्रेन हादसे से कुछ सेकंड पहले का वीडियो वायरल, Udisa train accident live video
उड़ीसा ट्रेन हादसे से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो ट्रेन हादसे के कुछ सेकंड पहले का बताया जा रहा है वीडियो रिकॉर्ड करते में ही ट्रेन का एक्सीडेंट होता है लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है वीडियो देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा
नीचे देखिए वायरल वीडियो,
Udisa train accident live video viral
इसे पढ़ें- मुआवजा मिला तो फूट फूट कर रोया शख्स, Udisa train accident में चली गई बीवी बच्चों की जान-देखें लाइव वीडियो
उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा बताया जा रहा है इस हादसे में करीब 300 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई 1000 से अधिक की संख्या में लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हैं
आपको जानकर हैरानी होगी कि या कोई एक या दो ट्रेन का एक्सीडेंट नहीं था बल्कि एक साथ उईतीन ट्रेनों का आपस में टकरा हुआ जिसकी वजह से पूरे देश में हलचल मच गई। खबर बिल्कुल आग की तरह फैली नेता मंत्री प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सब हड़बड़ा गए
वीडियो में दिखाया गया है ट्रेन हादसे से कुछ सेकंड पहले का वीडियो, आप जानते हैं चलती ट्रेन में लोग क्या कुछ नहीं करते कोई फोन पर बात करता है तो कोई गाने सुनता है कोई एक दूसरे को घूरता है तो कोई आपस में बातें करता है आज के टाइम में सोशल मीडिया का जमाना है अक्सर लोग जहां पहुंचते हैं वहां की वीडियो फोटोस निकालने लगते हैं
ट्रेन में बैठा कोई शख्स ट्रेन के अंदर वीडियो बना रहा था डीजे में दिखाई पड़ रहा है कि कोई साफ सफाई वाला कर्मचारी अपना काम कर रहा है ट्रेन के फर्श पर पोछा लगा रहा और कोई शख्स उसका वीडियो बना लेता है, वीडियो बना ही रहा होता है कि अचानक से ट्रेन का हादसा होता है वीडियो भेज धुंधला सा सा जाता है और अंधेरा आ जाता है शायद मोबाइल उसके हाथ से गिर गई होगी या फिर वह शख्स कोई गिर गया होगा ।
लेकिन लोगों की चीखें साफ-साफ सुनाई दे रही है कि इस बड़े हादसे का किस प्रकार लोगों ने सामना किया और क्या गुजरी लोगों पर वीडियो तो सोशल मीडिया पर पहले खूब वायरल होता है उसके बाद इस वीडियो को काफी संवेदनशील बताकर वीडियो को ब्लर करवाया जाता है ।