जुलाई के महीने में बैंकों में रहेगी भारी-भरकम छुट्टी, देखें RBI की Holiday List
Bank holiday July 2023 ; अब जून का महीना खत्म हुआ,आने वाला है जुलाई अगले महीने को लेकर हर कोई कुछ ना कुछ तैयारी कर रहा होता है लेकिन आपको बताना चाहेंगे अगर अगले महीने जुलाई 2023 में आपका अगर कोई काम लेन-देन वाला है जो बैंकों से पूरा होगा तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि जुलाई महीने में बैंक कौन कौन से दिन खुले रहेंगे और कौन से दिन बंद रहेंगे !
![]() |
Bank holiday July 2023 |
इसे पढ़ें –सनी देओल के इस बेटे के बारे में कोई नहीं जानता, Sunny Deol family members detail
वैसे तो आमतौर की छुट्टियों से सब कोई वाकिफ है कि बैंकों में किस-किस दिन अवकाश रहता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगले महीने जुलाई 2023 में आधा महीना बैंक अपनी छुट्टियों में बताएगा यानी कि आप यह समझ सकते हैं कि जुलाई 2023 में 15 से अधिक दिनों तक बैंक मैं सिर्फ अवकाश रहेगा ।
कहीं ऐसा ना हो आपका कोई महत्वपूर्ण काम बैंक में हो और आप बैंक के दरवाजे पर पहुंच जाएं और देखें कि वहां ताला लगा हुआ है, इसलिए आपको यह जान लेना चाहिए कि बैंकों में किस दिन अवकाश होने वाला है
अगर आप कोई लेन-देन का मामला सुलझाना चाहते हैं जो आपका बैंकों से पूरा होने वाला है तो आपको या जान लेना चाहिए कि जुलाई 2023 में बैंक किस- किस दिन बंद रहेंगे,
आरबीआई ( RBI ) ने हॉलिडे लिस्ट जारी करते हुए जुलाई 2023 के लिए बैंक को में किस-किस दिन अवकाश रहेगा इसकी लिस्ट जारी की है, जो हम आप को नीचे दिखाने वाले हैं जिसे देखने के बाद आपको पता चल जाएगा कि जुलाई में किस-किस दिन बैंक खुले रहेंगे और किस दिन बंद इसलिए आपका कोई नुकसान नहीं होगा और आप पहले से तैयारी कर पाएंगे
नीचे हम आपको आरबीआई द्वारा जारी की गई उस लिस्ट को दिखाते हैं जो प्रदेश और क्षेत्रीय बैंकों के आधार पर आरबीआई ने बैंकों की हॉलिडे लिस्ट जारी की है ।
![]() |
Bank holiday July |
इसे पढ़ें – PM Kisan Nidhi ; पीएम किसान सम्मान निधि इस तारीख को आएगी अगली किस्त
Bank holiday July 2023 ; जुलाई 2023 में इतने दिन रहेगी बैंक रहेंगे बंद
02 जुलाई को महीने का पहला रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे
05 जुलाई बुधवार को गुरु गोविंद सिंह की जयंती होने के कारण जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर में बैंक रहेंगे बंद
06 जुलाई गुरुवार एमएचआईपी दिवस के उपलक्ष में मिजोरम के बैंक रहेंगे बंद
08 जुलाई दूसरा शनिवार होने के कारण सप्ताहिक अवकाश सभी जगह के बैंक रहेंगे बंद
09 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश होने के कारण सभी जगह के बैंक रहेंगे बंद
11 जुलाई मंगलवार केर पूजा के उपलक्ष में सिक्किम मैं बैंक रहेंगे बंद
13 जुलाई गुरुवार भानु जयंती होने के कारण सिक्किम में बैंक रहेंगे बंद
16 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश के उपलक्ष में बैंक रहेंगे बंद
17 जुलाई सोमवार यू तिरोट सिंग डे के उपलक्ष में मेघालय में बैंक रहेंगे बंद
21 जुलाई शुक्रवार द्रुक्पा त्शे-जी सिक्किम के बैंक बंद रहेंगे
22 जुलाई शनिवार साप्ताहिक अवकाश वजह से सभी जगह के बैंक रहेंगे बंद
23 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह के बैंक रहेंगे बंद
28 जुलाई शुक्रवार आशूरा के उपलक्ष में जम्मू और श्रीनगर की बैंक रहेंगे बंद
29 जुलाई शनिवार मुहर्रम (ताजिया) मुस्लिम त्यौहार की वजह से इन प्रदेशों में बैंक रहेंगे बंद,त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश
30 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह कि बैंकों में रहेगी छुट्टी
नीचे RBI की वेबसाइट पर चेक करें हॉलिडे लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करती है और इसे अपनी बेवसाइट पर अपडेट करती है। आप अपने मोबाइल पर इस लिंक ( https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं।
ऐसे घर बैठे निपटा सकेंगे बैंकिंग काम
अगर बैंक हॉलिडे के दिन कोई जरूरी काम है तो आप एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल कर घर बैठे अपने बैंकिंग से जुड़े कामों को निपटा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन सेवाएं 24×7 चालू रहती हैं। इसके अलावा आप यूपीआई की मदद भी पैसों के लेन-देन के लिए ले सकते हैं।