चंद्रयान 3 कहां तक पहुंचा, जानें चंद्रयान 3 की जानकारी , chandrayan 3 live location , Chandrayaan 3 News
भारत देश के साथ-साथ विदेशों में स्थित भारतीय लोग यह जानने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं कि चंद्रयान 3 अभी तक कहां है किस हाल में है और कितना सफर तय कर चुका है, आप सभी के इन सारे सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में मिलने वाला है, अगर आप नीचे तक लिखे पूरी पोस्ट को पढ़ते हैं तो संपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो सकती हैं ।
यह भी पढ़ें –Anju ki khabar : भारत से पाकिस्तान गई लड़की अंजू की खबर आपको हैरान कर देगी
Chandrayaan-3 किस दिन लांच किया गया chandrayan 3 launch date
Chandrayaan-3 अभी तक कहां पहुंचा और किस हाल में है यह जानने से पहले जानते हैं कि चंद्रयान 3 की लॉन्च डेट क्या है आप कौन सा दिन था जिस दिन chandrayaan-3 को अंतरिक्ष के लिए छोड़ा गया था
14 जुलाई सन 2023 2:35 भारत के लिए एक विशेष दिन बन गया इसी दिन chandrayaan-3 को आंध्र प्रदेश के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया गया जो बादलों का सीना चीरते हुए अंतरिक्ष की ओर निकल पड़ा और अभी भी अपना सफर लगातार करते हुए चंद्रमा की ओर आगे बढ़ रहा है ।
चंद्रयान-3 अभी तक कहां पहुंचा है , chandrayan 3 abhi tak kahan pahuncha hai, chandrayan 3 live location
Chandrayaan-3 14 जुलाई को सतीश धवन स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष में छोड़ा गया, chandrayaan-3 मात्र 1 घंटे में ही 38000 किलोमीटर का सफर तय कर लिया था
लेकिन अब पूरा देश जानना चाहता है कि chandrayaan-3 अभी तक कहां पहुंचा है और किस हाल में है ? हम आपको इसरो से मिली जानकारी के मुताबिक बताना चाहेंगे chandrayaan-3 अपने सफर के दूसरे दिन ही पृथ्वी कच्ची के पहले आर्बिट का सफर तय कर लिया था और 18 जुलाई को दूसरी कक्षा को पार कर लिया था लगातार सफर करते हुए 24 जुलाई को chandrayaan-3 ने अपनी चौथी कक्षा को सफल पूर्वक पार कर लिया था उसके बाद अब पृथ्वी की पांचवी कक्षा यानी कि पांचवा आर्बिट की ओर बढ़ते हुए चंद्रमा की पात पर चलने के लिए आगे बढ़ रहा है
इसे पढ़ें – इस देश में मुस्लिम तो रहते हैं लेकिन एक भी मस्जिद नहीं है…यह दुनिया का है इकलौता देश
इसरो के मुताबिक 30 से 31 जुलाई तक chandrayaan-3 पृथ्वी की पांचवी कक्षा से होकर चंद्रमा की ओर पड़ेगा और चंद्रमा की गोलाकार आर्बिट कक्ष में पहुंचेगा बताया जा रहा है कि लगातार चंद्रमा के सभी आर्बिटल की संख्या को पार करने में chandrayaan-3 को 18 से 20 दिन लग सकते हैं
चंद्रयान-3 चंद्रमा पर कब पहुंचेगा , chandrayan 3 landing date on moon
ऊपर की जानकारी से स्पष्ट होता है जिस तरह से 14 जुलाई के बाद 30 से 31 जुलाई तक chandrayaan-3 पृथ्वी की कक्षा में सफल करेगा ठीक उसी प्रकार 15 से 20 दिनों तक चंद्रमा की कक्ष का सफर करने में लग सकता है, ओड़िया उम्मीद लगाई जा रही है कि chandrayaan-3 22 से 24 अगस्त के बीच चंद्रमा पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करेगा ।
Chandrayaan-3 की लेटेस्ट अपडेट के लिए हम से जुड़े रहें आगे की जानकारी हम लगातार आपके साथ शेयर करते रहेंगे, हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इस जानकारी को अपने और दोस्तों के साथ शेयर करके हमें उनसे जोड़ सकते हैं !