ग़दर 2 ने 5 दिन में 200 करोड़ पार, जल्द ही 300 करोड़ क्लब में पहुंचेगी गदर 2, खुशी से झूम तारा सिंह

ग़दर 2 मात्र 5 दिन में 200 करोड़ पार, जल्द ही 300 करोड़ क्लब में पहुंचेगी गदर 2, खुशी से झूमे तारा सिंह 
सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है अपने आप में गदर टू एक नया इतिहास रचने को तैयार है, ग़दर 2 फिल्म की कमाई देख बॉलीवुड वाले भी हैरान हैं, पीठ पीछे ग़दर 2 फिल्म की बुराई करने वाले आज खुलकर सनी देओल के साथ-साथ ग़दर 2 फिल्म की तारीफ करते हुए पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं, गदर2 फिल्म ने मात्र 5 दिनों में 200 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही है बहुत जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा टच करेगी,

यह भी पढ़ें –  बॉबी देओल की पत्नी क्या करती हैं, जानकर हैरान हो जाएंगे, तान्या देओल की कमाई लाखों में नहीं करोड़ों में है 

Gadar 2 total collection in Hindi , पहले 5 दिनों के गदर 2 की टोटल कमाई

गदर 2 फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ कमाये तो वही दूसरे दिन  गदर 2 की कमाई 42 करोड़ और तीसरे दिन कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए ग़दर 2 फिल्म ने 53 करोड रुपए कमाए इसी के साथ फिल्म ने फिर चौथे दिन 41 करोड रुपए और पांचवें दिन 55 करोड़ कमाने में कामयाब रही, इस तरह से कुल मिलाकर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग़दर 2 ने अब तक 226 करोड रुपए की कमाई कर ली है ऑल ओवर कलेक्शन की बात करें तो अभी तक ग़दर 2 ने 265 करोड रुपए कमा चुकी है और लगातार यह गिनती बढ़ते जा रही है । अगर गदर2 के छठे दिन का भी कलेक्शन को जोड़ा जाए तो फिल्म 300 करोड़ क्लब में अपने पहले 7 दिनों में शामिल होने वाली बॉलीवुड सिनेमा की वन ऑफ द बिगेस्ट फिल्म बन जाएगी ।

गदर 2 को लेकर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कही खास बातें 

फिल्म ग़दर 2 की सक्सेस को लगातार देखते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पूरी टीम के साथ एक मीडिया कॉन्फ्रेंस रखा जिसमें कई मीडिया वाले एकत्रित हुए और अपने-अपने सवाल ग़दर 2 की पूरी टीम से पूछे गए इस पर अलग-अलग जवाब सुनने और देखने को मिले लेकिन ग़दर 2 फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कुछ ऐसी बात कही जो दर्शक के दिल को छू गई , दरअसल अनिल शर्मा ने कहा ग़दर 2 फिल्म बनाने को लेकर हम पिछले 10 सालों से सोच रहे हैं लेकिन कोई अच्छी कहानी न मिलने के कारण हम गदर टू नहीं बन पा रहे थे , अनिल शर्मा ने आगे कहा हम सिर्फ एक अच्छी स्टोरी का इंतजार कर रहे थे जो गदर2 में फिट बैठ सके वैसे तो हम भोली भाली जनता को ऐसा वैसा कुछ भी परोस कर अच्छे खासे पैसे कमा लेते सिर्फ ग़दर 2 के नाम पर लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहता था क्योंकि भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर थिएटर तक पहुंचा जा सकता है लेकिन मैं जानता के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहता था ।

शायद यही वजह है डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनिल शर्मा के इस धैर्य ने जो 22 सालों तक मन ही मन बस आए रहे कि गदर2 बनानी है और एक अच्छे स्टोरी का इंतजार करते रहे और सही समय और सही स्टोरी मिलने के बाद उन्होंने जनता तक गदर2 फिल्म पहुंचा दी यही वजह से दर्शक का भर भर कर प्यार मिल रहा है फिल्म लगातार एक नए मुकाम की तरफ बढ़ रही है, दोस्तो आप क्या कहना चाहेंगे ?

Leave a Comment