Chanakya Niti ; गरीब बनाने वाली हरकतें, अगर अभी नहीं छोड़ा तो ये आदतें बर्बाद कर देंगी..
Chanakya Niti ; आज के टाइम में दुनिया बहुत आगे निकल चुकी और ऐसे माहौल में कौन भला गरीब रहना चाहता, लेकिन इंसान को कुछ मजबूरियां और कुछ बुरी संगति उसे आगे नहीं बढ़ने देती, आज हम उसी के बारे में बात करेंगे जिसकी वजह से इंसान आगे नहीं बढ़ पाता है और गरीबी की दलदल में फंसा रहता है , नीचे हम point-to-point आदतों के बारे में बात करेंगे जिसके चक्कर में पड़कर हर इंसान अपने फिजूल के खर्चे बढ़ा लेता है और अपनी कमाई का अधिकतर हिस्सा इन्हीं आदतों और इन्हीं गंदे शौक पर खर्च करता है पैसे ना होने पर उधार भी लेता है । और अपनी गरीबी कभी दूर नहीं कर पाता है !
![]() |
People’s bad habits |
इसे पढ़ें – जिसमें होगा दम वही होगा जवाब, इन पके हुए आम ओं के बीच में छुपा है तोता.. ढूंढो तो जाने
1-लड़कियों के चक्कर में पड़ना
अक्सर देखा गया है जब किसी लड़के की उम्र 15- 25 वर्ष के बीच में होती है तो वह लड़कियों,महिलाओं के प्रति आकर्षित होता है और अपने ज्यादातर समय उन्हीं के आसपास उन्हें देखने और उनसे बात करने में ही निकाल देता है, जो कि इस उम्र के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है यह उम्र होती है अपने करियर को लेकर एक सही डिसीजन लिया जाए और उस पर काम किया जाए जिससे कि अपने भविष्य को सुरक्षित कर सके
2-पैसों की सेविंग न करना
आप गरीब थे या गरीब पैदा हुए यह मायने नहीं रखता आप क्या कर रहे हैं और कितने पैसे बचा रहे हैं उन पैसों को कहां लगा रहे हैं यह बातें बहुत मायने रखती हैं अगर आप ₹10 कमा कर ₹15 खर्चा करते हैं तो निश्चित ही आप कभी गरीबी की दलदल से बाहर नहीं निकल पाएंगे अगर गरीबी के बंधन से मुक्त होकर आगे बढ़ना है एक सुरक्षित जीवन और खुशहाल जीवन बिताना है तो पैसों की बचत करनी पड़ेगी, इंसान की निर्धनता का यह भी एक मुख्य कारण है कि पैसों की सेविंग न करना, हालांकि हर इंसान को गरीबी की दलदल से बाहर निकलने के लिए पैसों की शेविंग करना चाहिए और उसका सही इन्वेस्टमेंट करना चाहिए ।
3-25 साल की उम्र तक मजे करना
अक्सर देखा गया है आज के युवाओं को जिनकी उम्र 25 साल तक हो गई है और अभी भी माता पिता पर ही निर्भर है ना तो ठीक से पढ़ाई ही पूरी कर पाई है और ना ही चार पैसे कमाने का कोई जरिया बना पाया है इसलिए अपने मां बाप पर ही अपने खर्चों के लिए निर्भर हैं, ऐसे लोगों के लिए आगे चलकर कई समस्याएं आने लगती हैं शादी विवाह के लिए भी प्रॉब्लम होती है और फिर जैसे तैसे अचानक नौकरी की तलाश में निकलते हैं तो मजबूरन समझौता करके 10, ₹15000 वाली नौकरी करनी पड़ जाती है क्योंकि इनका कोई पहले से करियर प्लान होता ही नहीं और 25 साल की उम्र हो गई और अभी तक मजे ही कर रहे थे ।
4-शराब और सिगरेट की लत लगाना
यह एक बहुत बड़ा कारण है लोगों को गरीबी की दलदल में धकेलने का शराब और सिगरेट की लत लग जाना यह नशा है कि जितना करते जाओ उतना ही कम लगता है और इच्छापूर्ति की संभावनाएं बहुत कम होती है इसलिए कमाई का अधिकतम हिस्सा इन्हीं बुरी आदतों के चक्कर में खत्म हो जाता है, और वह कभी खुद को संपन्न पुरुष के रूप में विकसित नहीं कर पाते हमेशा पैसों की तंगी लगी रहती है और गरीबी पीछा छोड़ने का नाम नहीं लेती, इसलिए गरीबी की दलदल से अगर निकलना है तो इन बुरी आदतों से दूर रहना पड़ेगा।
इसे पढ़ें –युटुब पर पैसे कमाना हुआ और भी आसान , देखीये कैसे और क्या है कंडीशन
5-दोस्तों से उधार लेकर खर्च करना
आज के टाइम में ज्यादातर देखा गया है कि लोग अपने दिखावे पन के शौक को पूरा करने के लिए दोस्तों से उधार ले लेते हैं या फिर रिश्तेदारों से उधार पैसा लेकर अपने दिखावे पंचों को पूरा करते हैं अगर इससे भी उनका काम नहीं चलता तो महीने महंगे मोबाइल फोन महंगी बाइक वह ईएमआई पर ले लेते हैं और सालों तक उसकी रिश्ते भरते हैं जिससे कि उनका कमाई का एक बड़ा हिस्सा इन्हीं सब चक्कर में खत्म हो जाता है और अपने फ्यूचर के लिए ₹1 भी सेव नहीं कर पाते और वह जैसे के तैसे बने रहते हैं एक संपन्न जीवन जीने से काफी दूर रह जाते हैं !
6-मोबाइल पर गंदी वीडियो देखना
अभी तक तो बच्चों को ही देखा गया था जिनकी उम्र 15 से 20 साल है वह इन गंदे वीडियोस के ज्यादातर शिकार हो रहे थे लेकिन अब तो युवाओं को भी देखा जा रहा है कि वह भी पोर्न एडिक्शन मैं फंस चुके हैं और दिन भर हाथों में मोबाइल लेकर या तो इंस्टाग्राम पर रील देखेंगे या फिर इंटरनेट पर गंदे वीडियो सर्च करके देखते रहते हैं और अपने दिन का ज्यादातर समय इन्हीं चीजों में बर्बाद करते हैं
7-हर काम में आलस करना इंसान
आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में हर इंसान खुद को आलसी बना बैठा है कोई हाथ पैर भी हिलाना- डुलाना नहीं चाहता है सब चाहता है काम अपने आप ही हो जाए लोगों में इतनी आलस आ गई है कि आज के काम को कल के नाम पर टालते रहते हैं और यही वजह है कि वह कई लोगों से पीछे हो जाते हैं अपनी जिंदगी में और फिर समय का दोष देते हैं कि समय मेरा साथ नहीं दे रहा है “अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो समय पर काम करना सीखे और समय का महत्व सीखिए आलस को त्याग दीजिए, काम को टालना बंद कर कीजिए”।
हमारी इस पोस्ट से अगर आपको थोड़ी सी भी सीख और शिक्षा मिली हो तो और लोगों के साथ इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिएगा ।