गदर 2 के तारा सिंह यानी सनी देओल,जानिए कितना पढ़े लिखे हैं ?
साल 2001 में आई फिल्म गदर बॉक्स ऑफिस से लेकर लोगों के दिलों दिलों दिमाग पर छा गई, दर्शक मूवी के किरदार और उसमें शामिल एक्टर और एक्ट्रेस के दीवाने से हो गए फिर भला सनी देओल को कौन भूल सकता है और उनकी जबरदस्त एक्टिंग को कौन भूल सकता है
![]() |
Credit – Sunny Deol |
फिर से 2 दशक के बाद गदर फिल्म का सीक्वल बन रहा है 22 साल बाद गदर मूवी का दूसरा पार्ट यानी गदर2 दर्शक को देखने को मिलेगा हां यह बात अलग है कि जनता गदर के कुछ कलाकारों को गदर2 में मिस करेगी जैसे की अमरीश पुरी जो गदर फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार निभाया था
इसे पढ़ें – मेरे गांव का नाम भोसड़ी है इसे बदल दो योगी जी ,शख्स ने लगाई गुहार ,लोग ले रहे हैं मजे
लेकिन गदर2 में गदर की तरह लीड रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल ही दिखेंगे, गदर2 मूवी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है गदर2 इसी साल 2023 में ही रिलीज होने वाली है
लेकिन आज हम बात करने वाले हैं इस पोस्ट में गदर2 के लीड रोल का किरदार कर रहे सनी देओल के बारे में सनी देओल कितना पढ़े लिखे हैं उनकी क्वालिफिकेशन को लेकर इस पोस्ट में हम बात करेंगे
![]() |
Credit – सनी देओल, अमीषा पटेल |
इसे पढ़ें –बागेश्वर धाम के बारे में ऐसी बातें ,जो कोई नहीं जानता
सनी देओल कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट हैं
सनी देओल ने अपनी स्कूलिंग सेक्रेड हार्ट बॉयज़ हाई स्कूल से पूरी की।
इसके बाद सनी देओल ने रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया।
आपको बता दें गदर2 मूवी की अभी हाल ही में शूटिंग कंप्लीट हुई है बहुत जल्द ही उसका टीचर और ट्रेलर देखने को मिल सकता है मूवी भी इसी साल 2023 में रिलीज की जाएगी
इसी के साथ आपको बताना चाहेंगे कि सनी देओल पाजी गुरुग्राम हरियाणा से भाजपा के सांसद भी चुने गए हैं पार्लियामेंट के सदस्य भी हैं
सनी देओल बॉलीवुड में एक अपनी अलग पहचान बनाते हैं लोग उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद करते हैं वैसे आप सनी देओल के बारे में क्या सोचते हैं क्या आपको भी गदर2 का बेसब्री से इंतजार है या नहीं कमेंट बॉक्स में जरूर लिखना
अगर आप हमें कोई सलाह या सुझाव देना चाहते हैं तो वह भी कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा
सनी देओल के बारे में और अधिक जानने के लिए सनी देओल विकीपीडिया इस पर क्लिक करें
अन्य ख़बरें पढ़ें,