क्या रात को ब्रा पहननी चाहिए ? Side effects of wear a bra at night ?
ब्रा तो सभी महिलाएं पहनती हैं, लेकिन सभी महिलाएं इस बात को लेकर हमेशा कंफ्यूजन में रहती हैं कि ब्रा रात को पहनी चाहिए क्या उतार देनी चाहिए !
![]() |
Image |
नमस्कार दोस्तों ! हम आज इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं की ब्रा रात को पहननी चाहिए या नहीं पहनना चाहिए और इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी बात करेंगे ,आप महिला हैं या पुरुष हैं आपको ये जानकारी रखना आवश्यक है ।
कृपया करके इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और समझें !
आखिर ब्रा पहना क्यों जाता है ?
स्तन (Breast) को परफेक्ट आकार देने के लिए ब्रा पहना जाता है, जिससे कि आपका स्तन कपड़ों के बाहर से अजीब तरह नजर ना आने पाए
ब्रा पहनने के फायदे !
1- रोजाना ब्रा पहनने से आपके स्तन का आकार ज्यादा बढ़ेगा नहीं
2-रोजाना ब्रा पहनने से आपका स्तन एक शेप में रहेगा
3 -जो किसी भी महिला के लुक में चार चांद लगाएगा
रात को ब्रा क्यों नहीं पहनना चाहिए ?
कई बार ऐसा होता है कि हम फैशन और दिखाओ ओपन में ऐसी ब्रा खरीद लेते हैं जो हमारे पहनने में बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं होता है, ऐसे ब्रा पहन कर सोने से सोने में तकलीफ तो होगी ही स्किन में भी प्रॉब्लम हो सकती है।
सोते समय ब्रा पहनने के नुकसान
बता दें कि रात के समय ब्रा पहनकर सोने से आपके स्तन आकार (ब्रेस्ट साइज) में फर्क तो पड़ेगा ही और ब्रा में लगे हुक आप को चुभ सकते हैं
किस प्रकार की ब्रा चुने
अगर आप सोते समय ब्रा पहनना चाहती हैं तो एक कंफर्टेबल लूज और आरामदायक ब्रा का चुनाव करें
ऐसी ब्रा बिल्कुल भी ना पहने
टाइट फिटिंग और पट्टी वाली ब्रा को रात में सोते समय ना पहने इससे आप कंफर्टेबल बिल्कुल भी महसूस नहीं कर पाएंगे
ब्रा से स्किन इन्फेक्शन की संभावना
लंबे समय तक एक ब्रा को पहनने से होने वाले पसीने के कारण आपको कई तरह के स्किन इनफेक्शन भी हो सकता है
दोस्तों ब्रा पहनने को लेकर हमने यह सुझाव दिया और उसके फायदे और नुकसान के बारे में बताया है खासकर जब ब्रा रात को पहनते हैं।
हमारी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में नाइस लिखना और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करना अगर कोई शिकायत या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।